कोरोना काल में कालाबाजारी पर छलका धर्मेन्द्र का दर्द, कहा,'जो 1952 में जो हो रहा था... आज वही...'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बेतहाशा बढ़ते मामले और इलाज के लिए जरूरी आक्सीजन, रेमेडेसिविर इंजेक्शन और दवाओं की कालाबाजारी सर्वविदित है। आम आदमी से लेकर खास तक कालाबाजारी से त्रस्त हैं। देश के कई कोर्ट ने कालाबाजारी को लेकर सरकारों को फटकार भी लगाई है। सोशल मीडिया पर भी लोग कालाबाजारी को लेकर गुस्से भरे पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता धर्मेन्द्र ने कोरोना के इलाज से जुड़ी चीजों की कालाबाजारी पर गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने दिलीप कुमार की एक मूवी की क्लिप साझा की है। इस क्लिप में दिलीप कुमार कालाबाजारी पर मानवता को कोसते नजर आ रहे हैं।

'1952 में जो हो रहा था... आज वही कुछ ऐसा ही हो रहा'
धर्मेन्द्र ने दिलीप कुमार की ये क्लिप शेयर करते हुए लिखा,'1952 में जो हो रहा था... आज वही कुछ ऐसा ही हो रहा। दिलीप साहब 'फुटपाथ' में।' इस वीडियो क्लिप में दिलीप कुमार कहते नजर आ रहे हैं,'जब शहर में बीमारी फैली, तो हमने दवाइयां छुपा दीं और उनके दाम बढ़ा दिए। जब हमें मालूम हुआ कि पुलिस हम पर छापा मारने वाली है, तो हमने वहीं दवाइयां गंदे नाले में फिकवा दीं। मगर आदमी की अमानत को आदमी के काम नहीं आने दिया। मुझे अपने बदन से सड़ी हुई लाशों की बू आती है। अपने हर सांस में मुझे दम तोड़ रहे बच्चों की सिसकियां सुनाई देती हैं। हम जैसे जलील कुत्तों के लिए आपके कानून में कोई मुनासिब सजा नहीं होगी। हम इस धरती पर सांस लेने के लायक नहीं। हम इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं, इंसानों में रहने के लायक नहीं हैं। हमारे गले घोंट दो और हमें दहकती हुई आगों में जलाओ। हमारी बदबूदार लाशों को गलियों में फिकवा दो। ताकि वो गरीब और वो मजबूर लोग, जिनका हमने अधिकार छीना है। जिनके घरों पर हम तबाही लाए हैं, वो हमारी लाशों पर थूकें।'

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के इस फैसले से अमिताभ बच्चन बन गए सुपरस्टार

गौरतलब है कि दिलीप कुमार की फिल्म 'फुटपाथ' 1953 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में दिलीप के साथ मीना कुमारी और अनवर हुसैन मुख्य भूमिकाओं में थे। इसका निर्देशन जिया सरहदी ने किया था। बता दें कि धर्मेन्द्र करंट और समाज से जुड़े मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी मजबूरी को शेयर किया था।

यह भी पढ़ें : एक्टर धर्मेंद्र को लेकर जया प्रदा ने किया बड़ा खुलासा, बताया-'रोमांस करते हुए...'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment