लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
साल 2003 में आयी कल्ट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के दूसरे पार्ट पर एक लम्बे वक़्त के बाद इसके निर्देशक प्रियदर्शन ने काम शुरू किया। करीब 18 साल बाद बनकर तैयार हुयी 'हंगामा 2' को लेकर काफी चर्चा है। यह फिल्म कोरोना संक्रमण और ओटीटी की सफलता को देखते हुए दिगीतालली रिलीज़ की जाएगी। निर्माताओं ने सोमवार को खुद इस बारे में खबर साझा की हैं। साझा किया। गगौरतलब है कि 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मिजान और प्रणिता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अब थिएटर में नहीं OTT पर आएगी
हालांकि फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ करने के लिए बनाई गई थी। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए अब इसके निर्माताओं ने डिजिटल रिलीज़ का निर्णय किया है। क्योंकि सिनेमा हॉल कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण बंद हैं। सिनेमाघरों के फिर से खुलने की फिलहाल कोई गारंटी नहीं, ऐसे में निर्माता रतन जैन ने एक बयान में साझा किया कि वह चाहते हैं कि दर्शक अपने घर में परिवार के साथ ही इस कॉमेडी फिल्म का आनंद लें।
मास ऑडियंस की फिल्म है
“हंगामा 2'' एक हल्की-फुल्की फिल्म है जिसे सभी आयुवर्ग के लोगों के मनोरंजन क्ले लिए बनाया गया है। निर्माताओं को यकीन है की प्रियदर्शन की पिछली कल्ट कॉमेडी फिल्मों की ही तरह, यह फिल्म भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी। रतन जैन ने कहा कि हम इस साल फिल्म को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे और दर्शक अपने घर बैठे हंसी के दंगल का आनंद ले सकते हैं। हमने 'हंगामा 2' को बड़े प्यार से बनाया है और हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
साल की शुरुआत में पूरी हो गयी थी शूटिंग
टीम ने इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, 'हंगामा 2' में राजपाल यादव, जॉनी लीवर, मनोज जोशी और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म को रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स सह-निर्माता हैं। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss