लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। कोरोना काल में दर्शकों ने किस शो को ज्यादा पसंद किया और किसे नहीं, इसकी आधिकारिक रिपोर्ट ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की टीआरपी लिस्ट से मिलती है। इस बार जारी 20वें हफ्ते की रिपोर्ट में एक बार फिर से फैमिली शोज ने बाजी मारी है। रियलिटी शो और कॉमेडी शोज को फैमिली शोज से पिछड़ना पड़ा है। हालांकि पिछले हफ्ते नंबर वन पर रहे शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने एक बार फिर अपना स्थान बनाए रखा है।
1. गुम है किसी के प्यार में
पिछले सप्ताह नंबर वन पर रहे टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने एक बार दर्शकों का दिल जीता है। नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो ने 'अनुपमा' को एक बार फिर नीचे लुढ़का दिया है।
2. अनुपमा
रूपाली गांगुली के लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' एक समय पहले नंबर पर रात करता था। लेकिन अब इस शो को ‘गुम है किसी के प्यार में’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। दर्शकों की मानें तो 'अनुपमा' में तलाक सिक्वेंस का लम्बा खींचना इसे पीछे जाने की वजह है। इस सप्ताह भी ये शो दूसरे पायदान पर है।
3. इमली
इस सप्ताह भी तीसरे स्थान पर स्टार प्लस का शो 'इमली' ने अपने नाम किया है। सुंबुल तौकीर खान स्टारर ‘इमली’ में भी लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। इस शो ने अपना स्थान पर कब्जा जमा रखा है।
4. साथ निभाना साथिया
चौथे स्थान पर स्टार प्लस चैनल का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। इस शो ने गजब की रेटिंग में सुधार किया है और चौथे स्थान पर आ गया है। इसने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पीछे छोड़ दिया है। यह शो पिछले सप्ताह टॉप 5 में नहीं था।
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब टीवी के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग अभी मुंबई से बाहर हो रही है। दर्शकों को पोपटलाल पर आधारित स्टिंग आॅपरेशन पसंद आ रहा है। इस शो को टॉप 5 में जगह मिली है। पिछले हफ्ते यह शो चौथे स्थान पर था। इस तरह इसे एक पायदान का नुकसान हुआ है। टॉप 5 में 'इंडियन आइडल' को इस बार जगह नहीं मिली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss