लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ एक्ट्रेस सना सिंह ने बतौर माॅडलिंग 2017 में अपने कॅरियर की शुरूआत की। फिल्मी दुनिया में छा जाने की ख्वाहिश और गजब का एटीट्यूड समेटे खुद के दम पर सना सिंह ने अपने अभिनय से कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभायी हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने के साथ उन्होंने हिन्दी, पंजाबी और मराठी में कई वीडियो एलबम्स और प्रोजेक्ट्स किए।सना सिंह ने आसमान छूने और सिल्वर स्क्रीन पर चमकने के सपने बुने, जो अब हकीकत में साकार हो रहे हैं।

कोई गॉडफादर नहीं है सना का
वैसे फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले कलाकारों के पीछे कोई न कोई गाॅड फादर या उनकी अपनी फिल्मी विरासत होती है, लेकिन सना सिंह के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। परिवार में दूर-दूर तक कोई फिल्मी क्षेत्र में नहीं है। मां म्यूजिक टीचर हैं, तो पिता बिजनेसमैन हैं। सना सिंह को फर्स्ट ब्रेक 2018 में मिला। उसके बाद उन्होंने 'कुस्मितार गोल्पो', 'चांदनी आई लव यू' फीचर फिल्म, 'जन मन गन' सिनेमास्कोप जैसे प्रोजेक्ट्स किए और ख्याति अर्जित की। इसके अलावा म्यूजिक एलबम 'सिद्धू', हाल ही रिलीज हुई है।

बनाना चाहती हैं अपनी अलग पहचान
सना सिंह एक हाॅट, ब्यूटीफुल और यंग एक्ट्रेस हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में मशहूर म्यूजिक कम्पोजर बिप्लब दत्त द्वारा कम्पोज किया वीडियो एलबम टी-सीरीज पर आने वाला है, तो वहीं पंजाबी वीडियो एलबम, जी टीवी पर हिन्दी वेब सीरीज और बंगाली में भी कई प्रोजेक्ट्स रेडी हैं। कोरोना महामारी के चलते अभी शूटिंग ब्रेक है। मायानगरी मुम्बई में सना सिंह अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्तेजित हैं और वो जल्द सबकुछ ठीक होने के इंतजार में हैं।

कोरोना में कर रहीं मदद
एक्ट्रेस सना सिंह फिल्मी कॅरियर के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी गरीबों की मदद को हमेशा आगे रहती हैं। उन्होंने कई एनजीओ को सपोर्ट करने के साथ कोविड-19 महामारी में भी जरूरतमंदों की मदद की है। आने वाले समय में सना सिंह के लिए मुम्बई में कई प्रोजेक्ट्स रेडी हैं। बस इंतजार है, इस कोरोना संक्रमण से सबकुछ नाॅर्मल होने का। सना सिंह के करोड़ों फैंस उनकी इस कामयाबी को लेकर खासे उत्साहित हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss