लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग खान यानी कि सलमान खान और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान के बीच कोल्ड वॉर जारी है। सलमान खान ने केआके के खिलाफ डिफेमेशन केस कर उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। सलमान से उलझने के बाद अब केआके सिंगर मीका सिंह पंगा लेते हुए नज़र आ रहे हैं। मीका सिंह और केआरके के बीच ट्विटर पर जमकर वाद-विवाद हो रहा है। यही नहीं केआरके से लड़ते हुए मीका सिंह ने यह तक कह दिया कि वह कोई केस नहीं करेंगे, सीधा झापड़ मारेंगे। चलिए आपको बतातें हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या?
केआके ने लिया मीका सिंग से पंगा
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि केआरके ने सलमान खान को बहुत कुछ बोले के बाद 27 मई को एक ट्वीट किया। ट्वीट में केआके ने कहा था कि 'कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा, जो नाक से गाना गाता है।' केआरके के इस ट्वीट को पढ़ सिंगर मीका सिंह काफी भड़क गए और उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि 'हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो? ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाकर नाक में दम करते हैं। लव यू माई बेबी।'
मीका सिंह ने वीडिया बनाकर दी केआके को धमकी
एक जहां मीका सिंह का यह ट्वीट तेजी से सुर्खियां बंटोर रहा था। तभी सिंगर के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया। इस वीडियो में मीका कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि सलमान भाई ने केआके पर केस कर बहुत अच्छा किया है। वह सलमान भाई से इसलिए नाराज़ हैं कि उन्होंने इतनी देर में यह फैसला लिया। मीका सिंह ने यह भी कहा कि फिल्म के बारें में जरूर बोलो लेकिन किसी को पर्सनल अटैक ना करो। मीका सिंह ने बताया कि केआरके उनके पड़ोसी हैं। जहां उनका स्टूडियो है। अगर उनके बारें में केआरके ने कभी भी कुछ गलत कहा तो वह केस वेस तो नहीं करेंगे सीधा झापड़ मारेंगे।'
केआके ने फिर किया ट्वीट
मीका सिंह से भिड़ने के कुछ देर बाद ही केआरके ने बिना नाम लिए एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआके ने लिखा कि 'अब एक चिरकुट सिंगर इस मामले में कूद कर पब्लिसिटी चाहता है। लेकिन मैं उसे वो दूंगा नहीं। कूद बेटा, जितना कूदना है... तुझे तो भाव बिलकुल नहीं दूंगा, क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।' केआके ने इस ट्वीट में किसी का भी नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन लोग इस ट्वीट को मीका सिंह के लिए ही मान रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss