जब ममता कुलकर्णी ने सलमान खान और शाहरुख खान को सेट पर लगाई जोरदार डांट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। 25 साल पहले आई फिल्म 'करण अर्जुन' बेहद सफल फिल्म रही। यह 1995 के दौर में दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। राकेश रोशन के निर्माण—निर्देशन में बनी 'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, सलमान खान, ममता कुलकर्णी, काजोल और राखी गुलजार प्रमुख भूमिकाओं में थीं। इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा एक बार शाहरूख खान ने 'बिग बॉस' में शेयर किया था।

डायरेक्टर ने कहा 'ओके', पर ममता को नहीं आया पसंद
दरअसल, शाहरूख खान, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरूख खान ने 'करण अर्जुन' से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के 'भंगड़ा पा ले' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने डांस स्टेप्स सही नहीं करने को लेकर उन्हें डांट दिया था। शाहरुख ने कहा कि ममता ही शायद अकेली ऐसी शख्स थीं, जिन्होंने इस तरह सलमान और मुझे डांट लगाई थी। उनके अनुसार, सलमान और वह ममता के पीछे एक डांस सीक्वेंस कर रहे थे। डायरेक्टर ने ओके बोल दिया था। हालांकि ममता को ये स्टेप्स सही नहीं लगे।'

यह भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी के टॉपलेस फोटोशूट पर हुआ था काफी बवाल

'देखो, रिहर्सल करके आया करो'
शाहरुख के अनुसार, 'उनको लगा हमारी स्टेप बड़ी खराब है। उनका ठीक था, हमने गाना खराब कर दिया। मैं और सलमान खड़े रहे, ममता जी ने हमको सीटी मारकर इशारे में अपनी ओर बुलाया। पहले तो सलमान और मैंने उधर देखा और सोचा हमको थोड़ी ना बोल रही होगी इस तरह से। जब दोनों ने दोबारा उनकी तरफ देखा तो सलमान ने शाहरुख को कहा कि हमको ही बुला रही है। इसलिए मैं उनके पास गया और उन्होंने हमें बहुत साफ बोला, देखो, रिहर्सल करके आया करो क्योंकि मैं स्टेप ठीक कर रही हूूं और तुम लोग बहुत खराब कर रहे हो।'

यह भी पढ़ें : ड्रग्स मामले में फंसी Mamta Kulkarni ने कोर्ट से FIR रद्द करने की मांग की, बेकसूर होने की कही बात

'रोज सुबह 5 बजे तक रिहर्सल करते थे'
ये बात शाहरुख ने सलमान को बताई कि ममता को कैसा लगा। हालांकि दोनों इसलिए चकित थे कि उनको लग रहा था कि वे माइकल जैक्सन और प्रभुदेवा की तरह डांस कर रहे थे। हमें इतने खुश हो गए थे, लेकिन बड़ी बेइज्जती खराब हो गई उसके बाद। फिर हमने चीटिंग की, हम रात को जागे और रोज सुबह 5 बजे तक उतनी ही रिहर्सल करते थे, जितनी शूटिंग थी। उसके बाद जब पहली बार हमने स्टेप किया, तो सही किया और उसने गलत किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment