शादी के चंद दिनों बाद ही सुगंधा-संकेत पड़े मुश्किलों में, कपल के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। हाल ही में मशहूर कॉमेडिनय सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की कई तस्वीरें सामने आईं। जिन्हें देख उनके फैंस काफी खुश हो गए। वहीं शादी के नौ दिन बाद ही कपल के सिर पर एक बड़ी मुसीबत आन पड़ी है। सुगंधा और संकेत पर आरोप लगा है कि दोनों ने कोविड गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके बाद से कपल सुर्खियों में बने हुए हैं।

s_2.png

26 अप्रैल को रचाई सुगंधा-संकेत ने शादी

26 अप्रैल को सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले ने पंजाब के जलंधर में शादी की थी। सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल होने लगे। बताया जा रहा है कि इन तमाम वीडियोज और तस्वीरों के आधार पर ही कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना सदर फगवाड़ा के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि 'शादी के वीडियोज वायरल हुए हैं, उन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है।'

शादी में मौजूद थे 100 से ज्यादा लोग

पुलिस का कहना है कि सुगंधा और संकेत की शादी के जो वीडियो सामने आए हैं। उसमें 100 से भी ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सुगंधा की शादी पंजाब में हुई थी। उस दौरान पंजाब में यह नियम था कि कोरोना की चलते शादी में महज 20 लोगों ही शामिल होंगे। वहीं अब अगर पंजाब में कोई भी पार्टी या फंक्शन होता है तो उसमें 10 ज्यादा लोग शामिल नहीं होगे। यही वजह है कि पुलिस ने कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment