Indian Idol 12: पवनदीप-अरुणिता के लव एंगल की खुली पोल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो को लेकर कई तरह की बातें की थीं। अब शो को होस्ट करने वाले सिंगर आदित्य नारायण ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के रिश्ते का आखिर सच क्या है।

आदित्य ने बताया सच
दरअसल, शो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के बीच लव एंगल दिखाया जाता है। जज भी दोनों को एक-दूसरे के नाम पर छेड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या वाकई दोनों के बीच प्यार है या ये सिर्फ शो की टीआरपी के लिए किया जा रहा है। ऐसे में एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने इस सच से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि पवनदीप और अरुणिता के बीच दिखाया जा रहा लव एंगल फर्जी है।

pawandeep.jpg

मनोरंजन के लिए दिखाई जाती है लव स्टोरी
इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा, 'पिछले सीजन में जैसे शो की जज नेहा कक्कड़ औक मेरे बीच लव एंगल दिखाया गया था। शो पर मेरे माता-पिता आए तो लोगों को लगा कि हमारी सही में शादी होने वाली है और मेरे माता-पिता नेहा को आशीर्वाद देने के लिए शो में आए हैं। लेकिन ये सब मस्ती मजाक था और लोगों के मनोरंजन के लिए किया गया था।' आदित्य ने आगे कहा, 'पवनदीप और अरुणिता की लव स्टोरी भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिखाई जाती है। सेट पर हम सब एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं। बहुत लोगों को लगता है कि हम रियलिटी शो में लव स्टोरी बनाते हैं, क्या हो गया? हम ये सब बस मस्ती के लिए करते हैं। इसमें गलत क्या है। दर्शको को ये पसंद आता है। बस कुछ लोग हैं जिन्हें इससे परेशानी होती है।'

ऐसी बातों को गंभीरता से न लें
आदित्य आगे कहते हैं, 'अगर लोगों को लव स्टोरी से दिक्कत है तो देश में 136 करोड़ की आबादी के पीछे क्या कारण हो सकता है। पिछले सीजन में मेरी और नेहा की लव स्टोरी दिखाई गई थी, जिससे कुछ लोग नाराज हो गए थे जैसे कि हमारे रिश्तेदार। सब के मन में सवाल था कि आप ये कैसे कर सकते हैं? मैं कहता हूं कि हम एक शो कर रहे हैं। इस पर गुस्सा क्यों करना।' आदित्य ने शो में दिखाई जाने वाले लव एंगल के बारे में आगे कहा कि 'ऐसी बातों को कभी गंभीरता न लें। सब जानते हैं कि शो में मजाक किया जाता है। शो का मकसद किसी का नाम खराब करना नहीं है बल्कि दर्शकों का मनोरंजन करना है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment