लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी। ये पैसे उन्हें एक पेड़ के पास खड़े होने और मुस्कुराने के लिए मिले थे। ये राज्य सरकार का एक पर्यटन अभियान था और इसमें एक्ट्रेस सहित उनके कजिन और एक फ्रेंड ने काम किया था। सभी को एक पेड़ के पास खड़े होकर मुस्कुराना था। विद्या को पहली सैलरी 500 रुपए मिली, क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की पहली सैलरी क्या थी? आइए जानते हैं:
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को आज के सफलतम स्टार्स में गिना जाता है। अभिनेता ने हर जोनर की फिल्में की हैं। शुरूआती दौर में उनकी एक्शन फिल्मों ने कमाल दिखाया तो बाद में कॉमेडी फिल्मों ने। अब वे अलग-अलग विषय पर फिल्म चुनते हैं। पिछले साल एक रिपोर्ट में बताया गया था कि आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए एक्टर ने 120 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए। हालांकि फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने बैंकाक में सैफ और वेटर के रूप में काम किया। वहां उनको 1500 रुपए प्रति माह मिलते थे।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने 30 करोड़ में साइन की यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म, जानिए कैसा होगा किरदार
अमिताभ बच्चन

इस सदी के महानायक की उपाधि पा चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में आने से पहले एक शिपिंग फर्म में काम किया था। उनको यहां पहली बार जो सैलरी मिली, वो 500 रुपए थी। अब अभिनेता फिल्म की फीस के रूप में 18 से 20 करोड़ रुपए लेते हैं।
आमिर खान

साल 2017 में इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान एक फिल्म के कम से कम 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक रिपोर्ट में आमिर के हवाले से कहा गया कि 'कयामत से कयामत तक' मूवी के लिए उन्हें 11 हजार रुपए मिले थे। अब अभिनेता का खुद का प्रोडक्शन हाउस है और इसके बैनर तले उन्होंने कई कामयाब फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें : सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाने से नाराज लोग, बॉयकॉट करीना कपूर खान हुआ ट्रेंड
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने वर्ष 1989 में बॉलीवुड डेब्यू से पहले मुंबई के ताज होटल में बैकग्राउंड डांसर के रूप में एक इवेंट में काम किया था। इसके लिए उन्हें 75 रुपए मिले थे। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने इसे ही पहली सैलेरी बताया था। जहां तक एक्टर की फिल्मों के लिए फीस का सवाल है, तो फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे एक फिल्म के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा वे फिल्म को होने वाले लाभ में से भी हिस्सा लेते हैं।
शाहरुख खान

बॉलीवुड हीरो शाहरुख खान को 'किंग खान' भी कहा जाता है। एक्टर ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने सिंगर पंकज उधास के एक कन्सर्ट में श्रोताओं को सीटों पर बैठाने वाले का काम किया था, जहां उन्हें 50 रुपए मिले थे। ये उनकी पहली सैलरी थी। इन पैसों का इस्तेमाल उन्होंने ताजमहल देखने के लिए किया था। अब रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख अपकमिंग फिल्म 'पठान' के लिए 100 करोड़ फीस चार्ज कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss