लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। अपनी लग्जरी लाइफ फ्लॉन्ट करने में बॉलीवुड सेलेब्स का कोई जवाब नहीं है। अपने आलीशान घर, फॉरेन ट्रिप और महंगे कपड़ों के अलावा कारें भी इनके पास एक से बढ़कर एक हैं। हालांकि टीवी इंडस्ट्री के कुछ एक्टर ऐसे हैं, जिनके पास इतनी महंगी और लग्जरी कारें हैं कि वे बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देते नजर आते हैं। आइए जानते है। किन टीवी स्टार्स के पास है चमचमाती और महंगी कारें—
1. रोनित रॉय

टीवी और फिल्मों में कई शानदार रोल अदा कर वाहवाही लूटने वाले अभिनेता रोनित रॉय के पास ऑडी आर8 का कन्वर्टीबल वर्जन है। एक्टर के पास इस कार का टॉप मॉडल है। इसकी कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन सहित इन 7 सेलेब्स ने 2021 में खरीदी लग्जरी कारें
2. राम कपूर

'बडे अच्छे लगते हैं' फेम अभिनेता राम कपूर करीब एक दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही एक्टर ने पोर्श 911 करेरा एस कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1.84 करोड़ रुपए है।
3. आसिम रियाज

'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आए अभिनेता आसिम रियाज की युवाओं में काफी अच्छी फॉलोइंग है। कुछ समय पहले आसिम रियाज ने लग्जरी कार खरीदी है। असीम ने 1.62 करोड़ रुपए में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम खरीद कर कई सितारों को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने खरीदी महिंद्रा की नई 'थार', एक्ट्रेस के कैप्शन ने जीता फैंस का दिल
4. कपिल शर्मा

टीवी की दुनिया में सबसे चर्चित और पॉपुलर एक्टर-कॉमेडियन के बारे में कहा जाता है कि वे कई स्टार्स से भी बेहतर लग्जरी लाइफ जीते हैं। अजय देवगन, अक्षय कुमार भी उनके बड़े घर की जानकारी टीवी शो पर दे चुके हैं। कपिल के पास शानदार वैनिटी कार होने के अलावा मर्सिडीज बेंज एस 350 है जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपए है।
5. शहीर शेख

'पवित्र रिश्ता 2' में सुशांत सिंह राजपूत के निभाए किरदार मानव को फिर से स्क्रीन पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है अभिनेता शहीर शेख को। शहीर के चाहने वालों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। शहीर के पास मर्सिडीज बेंज सी क्लास कैब्रियोलेट है। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss