लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। अभिनेता पंकज कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने अपने सौतेले बेटे शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की तारीफ की है। सुप्रिया ने शाहिद को परिवार का मुख्य एंकर बताया और मीरा की कुकिंग स्कील्स की तारीफ की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सौतेले भाईयों के आपसी व्यवहार और परिवार की बॉन्डिंग पर बात की है।
'शाहिद परिवार के मुख्य एंकर, हमारा परिवार नॉर्मल परिवारों जैसा'
गौरतलब है कि सुप्रिया से शादी करने से पहले पंकज कपूर ने नीलिमा अजीम से शादी की थी। शाहिद कपूर, पंकज और नीलिमा के बेटे हैं। सुप्रिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में परिवार से जुड़े सवालों के जवाब दिए। शाहिद और उनके बच्चों के बीच मूवीज को लेकर चर्चा के सवाल पर सुप्रिया ने कहा,'बिल्कुल! शाहिद उनका भाई है। वह सबसे बड़ा भाई है। वह परिवार का अटूट हिस्सा है। वह हमारे मुख्य एंकर है। ये स्वाभाविक है। वे भाई-बहन हैं। इसलिए वे लगातार एक-दूसरे के टच में रहते हैं। वे अन्य भाई-बहनों की तरह हैं। हमारा एक नॉर्मल परिवार है।'
यह भी पढ़ें : पंकज कपूर से तलाक के 36 साल बाद छलका नीलिमा का दर्द, बोलीं- मैंने अलग होने का फैसला नहीं किया था
'मीरा शानदार खाना बनाती है'
जब सुप्रिया से शाहिद की पत्नी मीरा के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया,'वह बहुत अच्छी कुक है। वह अप्पम, स्टू और खाओ सुए बनाती हैं। मैंने उसके हाथ का खाना चखा है। लेकिन दुख है कि मुझे फोटोज लेना नहीं आता और मेरा इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी बना हुआ नहीं है। इसलिए मैं वो आप लोगों के साथ शेयर नहीं कर सकती हूं। लेकिन वह खाना शानदार बनाती है।'
यह भी पढ़ें : शाहिद की शादी पर मां सुप्रिया पाठक ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
सुप्रिया पाठक की मूवीज
उल्लेखनीय है कि सुप्रिया पाठक करीब चार दशक से भारतीय सिनेमा का हिस्सा रही हैं और कई मूवीज में नजर आई हैं। 'कलयुग','बाजार', 'शंघाई','मिर्च मसाला' और 'वेक अप सिड' जैसी मूवीज में उन्हें देखा गया है। टीवी शो 'इधर उधर' और 'खिचड़ी' में भी उन्होंने काम किया है। वह हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की निर्देशित फिल्म 'तूफान' में भी नजर आईं। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस मूवी में लीड किरदार फरहान अख्तर ने निभाया है। 'तूफान' में फरहान और सुप्रिया के अलावा मृणाल ठाकुर, सोनाली कुलकर्णी और परेश रावल भी मुख्य किरदारों में दिखे। एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों में कृति सेनन स्टारर 'मिमी भी है। इसमे कृति ने एक सरोगेट मदर का रोल अदा करती दिखेंगी। सुप्रिया का रोल कृति के किरदार की मां का है। ये फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss