लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी शानदार एक्टिंग, कॉमेडी और बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते हैं। सालों बाद भी गोविंदा के गानों पर लोगों को झूमते हुए देखा गया है। बड़े पर्दे पर भी गोविंदा हमेशा मुस्कुराते हुए देखा गया है। ऐसे में ये सोचना कि गोविंदा के भी दुश्मन हो सकते हैं। ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। आज हम आपको गोविंदा के दुश्मनों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिनके साथ अभिनेता के रिश्तें वक्त के साथ खराब होते चले गए।

डेविड धवन
गोविंदा की लिस्ट में पहला नाम मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन का है। एक वक्त ऐसा था जब डेविड और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट थी। दोनों ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। डेविड और गोविंदा के बीच फिल्म चश्मे बद्दूर के रीमके बनाने के वाला आइडिया चुराकर गोविंदा की जगह ऋषि कपूर को साइन कर लिया था। डेविड धवन की इस हरकत से गोविंदा काफी नाराज़ हो गए। गोविंदा को कई बार डेविड धवन पर गुस्सा करते हुए भी देखा गया है।

करण जौहर
करण जौहर भी गोविंदा के दुश्मनों में आते हैं। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने करण जौहर पर निशाना साधा था कि डेविड से भी ज्यादा खतरनाक और चलने वाले इंसान करण जौहर हैं।

शाहरुख खान
शाहरुख खान भी गोविंदा के दुश्मन हैं। दरअसल, एक टॉक शो में शाहरुख खान ने कहा था कि गोविंदा कभी भी शाहरुख खान जैसी एक्टिंग नहीं कर सकते। ये बात जब गोविंदा ने सुनी तो उन्हें काफी बुरा लगा। कुछ समय तक गोविंदा के नाराज होने की खबर शाहरुख को पता नहीं चली, लेकिन जैसे ही ये बात शाहरुख पता चली की गोविंदा उनसे नाराज़ हैं। तुरंत शाहरुख उनके पास गए और उनसे माफी मांग ली।

अमरीश पुरी
दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी संग भी गोविंदा की खूब लड़ाई थी। दरअसल, एक बार गोविंदा शूटिंग पर देरी से पहुंचे। जब अमरीश पुरी ने उन्हें वक्त से आने की हिदायत दी तो गोविंदा भड़क गए और अमरीश पुरी संग उनकी लड़ाई बहुत बढ़ गई। अमरीश पुरी ने गुस्से में गोविंदा को नाली का कीड़ा तक कह दिया था। यही नहीं अमरीश गोविंदा के मुंह पर तमाचा तक जड़ दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss