कौन है रोशनी वालिया,जिनकी फिल्म की Cannes Film Festival में होगी स्क्रीनिंग

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। हर साल मई के महीने में शुरू होने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल विश्व का सबसे सम्मानजनक फिल्मोत्सव होता है लेकिन इस साल यह फिल्मोत्सव 6 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में किसी कलाकार को जगह मिलना बड़े ही गर्व की बात होती है। और इस तरह का मौका टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया को मिला है, जो छोटे पर्दे पर आने वाले शो 'तारा फ्रॉम सतारा' में लीड किरदार में नजर आ चुकी हैं।

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। क्योंकि इस साल उनकी 2019 में रिलीज हुई फिल्म “आई एम बन्नी’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में शामिल किया जा रहा है। एक्ट्रेस इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट हुई है।

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग से खुश हैं रोशनी वालिया

रोशनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए बताया है कि वो अभी इस बात पर यकीन नही कर पा रही है कि मेरी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट हुई है। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मौका है लेकन पैनडेमिक की वजह से मिस हो गया है।

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

20 सितंबर, 2001 जन्मीं रोशनी वालिया ने टीवी पर कई शोज किए है जिसमें उन्होंने अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में जगह बनाई हैं।साल 2014 में वो टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं।

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

फिल्मों के साथ साथ वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं।

Roshni walia film will be screened at cannes film festival

रोशनी वालिया ने टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में शानदार काम करने के साथ शो 'रिंगा रिंगा रोजेस' में नजर आईं हैं।इसके अलावा रोशनी ने कई फिल्मों में भी काम किया हैं। जिनमें से 'माय फ्रेंड गणेशा-3' और 'मछली जल की रानी है' में नजर आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment