Ronit Roy: जानिए एक होटल के मैनेजमेंट ट्रेनी से सिक्योरिटी एंजेसी के कैसे बने मालिक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले रोनित रॉय ने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। फ़िल्म हो या OTT प्लेटफ़ॉर्म, अभिनेता रोनित रॉय ने ख़ुद को हर जगह साबित ( Ronit Roy Net Worth ) किया है। यानी उन्हें जहां भी काम करने का मौक़ा मिला, उन्होंने दर्शकों को निराश नहीं किया। साथ ही इनका (security Agency) सिक्योरिटी बिजनेस भी है, जो कि बॉलीवुड सितारों और प्रोडक्शन हाउस को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराता है। रोनित आज भले ही सफल स्टारों में गिने जाते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं होता था।

यह भी पढ़ें:-बॉलीवुड के तमाम गंदे रहस्य

बता दें कि रोनित का जन्म नागपुर में हुआ था, वो बिजनेसमैन ब्रोथीन्द्रनाथ और डॉली बोस रॉय के बड़े बेटे हैं, उनके छोटे भाई रोहित रॉय भी टीवी अभिनेता हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए और फिल्ममेकर सुभाष घई के घर पर रहने लगे। हालांकि, सुभाष घई ने उन्हें एक्टिंग से दूर को रहने को कहा था, ऐसे में रोनित ने छोटा मोटा काम करना शुरु कर दिया।

रोनित ने मुंबई के सी रॉक होटल में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में काम किया। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन खुद रोनित ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास महज 6 रुपये 20 पैसे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पेट भरने और अनुभव हासिल करने के लिए रोनित ने डिश वाशिंग और साफ-सफाई से लेकर टेबल पर सर्व करने और बार टेडिंग तक का काम किया, उस दौरान उन्हें 600 रुपये सैलरी मिलती थी।

Ronit Roy

रोनित काम से वक्त निकालकर मॉडलिग करते थे और यहीं से उन्हें एक्टिंग का रास्ता मिला, ऑडिशन दिया और डायरेक्टर दीपक बलराज ने फिल्म ''जान तेरे नाम'' का ऑफर दिया। 1999 में वो दिन आ ही गया, जब उनकी फ़िल्म 'जान तेरे नाम' रिलीज़ हुई। फ़िल्म सुपरहिट थी, लेकिन फिर भी रोनित रॉय वो स्टारडम न पा सके, जिसकी उन्हें ज़रूरत थी। सुपरहिट फ़िल्म देने के बाद भी रोनित रॉय को क़रीब 6 साल तक कोई काम नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:-माँ की जुए की लत से बर्बाद की कगार पर आ गया रेखा का परिवार

इसके बाद रोनित को बालाजी प्रोड्क्शन की तरफ से शो 'कमाल' में काम करने का मौका मिला। उसके बाद लेकिन उन्हें असली सफलता एकता कपूर के शो 'कसौटी ज़िंदगी की' से मिली, मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार आज भी लोगों को याद है। रोनित ने जब 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में मिहिर वीरानी के तौर पर पर्दे पर आए तो शायद उन्होंने ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि दर्शक उन्हें इतना पंसद करेंगे। इस किरदार ने उन्हें छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन बना दिया।

इसी बीच उन्होंने 2003 में Ace Security and Protection agency नाम से कंपनी बनाई और कई बड़े सितारों को सिक्योरिटी देने लगे। बता दें कि खुद रोनित करीब 2 साल तक आमिर को सुरक्षा दे चुके हैं। रोनित ने उनके ही को-स्टार रहे ऋतिक को 'कहो ना प्यार है' के रिलीज के बाद से उन्हें सिक्योरिटी दी थी। साथ ही उन्होंने अमिताभ को भी सुरक्षा दी है। इसके साथ ही रोनित रॉय की एंजेसी बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के सितारों को भी सुरक्षा दे रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment