लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लाखों लोगों के हीरो बन चुके हैं। जो काम सोनू सूद ने कोरोना काल में किया है। उसे वो अभी जारी रखें हुए हैं। आज भी सोनू सूद किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो अभिनेता ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
सोनू सूद का लेटेस्ट वीडियो
सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीजियो को शेयर किया है। वीडियो में सोनू सूद चप्पल की दुकान के बाहर खड़े हुए नज़र आ रहे हैं। सोनू कैमरे में देखते हुए बताते हैं कि 'वो इस वक्त कश्मीर में श्रीनगर में है। सोनू सूद दुकानदार शमीम खान से चप्पलों के दाम पूछते हैं। सोनू सूद को दुकानदार शमीम खान बतातें हैं कि बच्चों की चप्पल 50 रुपए में मिलती हैं। जिसे देख सोनू सूद कहते हैं कि इससे खूबसूरत चप्पल आपने नहीं देखी होगी।
तभी सोनू सूद जब बड़ों की चप्पलों का दाम पूछते हैं। तो दुकानदार 120 रुपए बताता है। सोनू सूद दाम कम करने को कहते हैं। बड़ों की चप्पलों पर दुकानदार सोनू सूद को लास्ट प्राइस 50 रुपए बताता है।
यह भी पढ़ें- प्रभु हनुमान जैसे सीने को चीर कर शख्स ने दिखाई एक्टर Sonu Sood की तस्वीर, बताया उन्हें मजदूरों का भगवान
सोनू सूद ने चप्पल दुकानदार का किया प्रचार
सोनू सूद जब शमीम खान से पूछते हैं कि 'वो कब से यहां ठेला लग रहे हैं?' तो शमीम खान बतातें कि '10 साल से वो चप्पल बेच रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद अपील करते हैं कि लोग उनकी दुकान से चप्पल खरीदें। सोनू सूद का नाम लेने पर उन्हें शमीम खान 20 प्रतिशत छूट भी देंगे।' सोनू सूद दुकानदार को गले भी लगाते हैं।
यह भी पढ़ें- घर पहुंचते ही प्रवासी मजदूर ने Sonu Sood के नाम पर खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर बोलें 'जल्द आऊंगा दुकान पर'
सोनू सूद का कैप्शन
वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है कि 'हमारा चप्पल शोरूम, मेरे नाम पर 20% की छूट'। इसी के साथ उन्होंने लॉफ्टर का इमोजी भी बनाया है। सोनू सूद का ये अंदाज देख उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कमेंट और लाइक कर वो उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
पृथ्वीराज में नज़र आएंगे अभिनेता
सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म 'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगे। इस फिल्म एक्टर अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वैसे आपको बता दें ये फिल्म अपने नाम को लेकर विवादों में फंसी हुई है। फिल्म के नाम को बदलने के लिए करणी सेना ने मेकर्स को चेतावनी दी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss