लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

90 के दशक की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक ‘हम आपके हैं कौन’ को 27 साल पूरे हो गए हैं। हम आपके हैं कौन एक पारिवारिक फिल्म थी जिसने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, आलोक नाथ, रीमा लागू अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े और दो परिवार की कहानी थी। हम आपके हैं कौन फिल्म ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि लोगों को जिंदगी की कई सीख भी दी। आज भी जब भी टीवी पर ये फिल्म आती है तो लोग इसे देखना कतई नहीं भूलते। इस फिल्म का लोगों के बीच क्रेज आज भी उतना ही है जितना जब यह रिलीज हुई थी तब था। आइए अब हम आपको इससे जुड़े कुछ अनकहे फैक्ट के बारे में बताते हैं जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी।

हम आपके हैं कौन का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए सूरज बडजात्या ने करीब 1 साल 9 महीने लिए थे। शुरुआती 5 महीनों में वह अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म मैने प्यार किया से इंस्पायर्ड थे, लेकिन कुछ समय बाद जब उनके पिताजी राजकुमार बड़जात्या ने उन्हें बोला कि उन्हें ‘नदिया के पार’ फिल्म जो कि 1982 में रिलीज हुई थी उन्हें इसके वर्जन पर काम करना चाहिए। अपने पिता की सलाह को मानते हुए सूरज बड़जात्या ने नदिया के पार के रीमैक पर काम किया और हम सब ने हम आपके हैं कौन की सफलता को देखा है।

वहीं अगर हम आपके हैं कौन की बजट की हम बात करें तो इसका कुल बजट 4.5 करोड़ था लेकिन यह अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। 90 के दशक में हम आपके हैं कौन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135 करोड़ था।

हम आपके हैं कौन के प्रेम ने सलमान खान को दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ने का मौका दिया था। प्रेमनाथ का कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था पर क्या आप जानते हैं कि सूरज बड़जात्या की पहली चॉइस सलमान खान नहीं बल्कि आमिर खान थे। लेकिन किसी कारण के चलते आमिर खान ने प्रेम का किरदार निभाने से मना कर दिया, जिसके बाद सलमान को प्रेम का रोल ऑफर हुआ और उस वक्त सलमान अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे। इस फिल्म ने ना सिर्फ सलमान के करियर में चार चांद लगा दिए, बल्कि सलमान को हर लड़की के दिल का राजा बना दिया।

एक मीडिया पोर्टल के इंटरव्यू में दिवंगत इंडियन आर्टिस्ट एसएमएफ हुसैन ने बताया था कि उन्होंने हम आपके हैं कौन फिल्म 85 बार देखी है, उन्होंने यह भी बताया था कि यह उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है।

हम आपके हैं कौन फिल्म में देश की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने कुल 11 गाने गाए थे, लेकिन दीदी तेरा देवर दीवाना ने सारे रिकॉर्ड को ब्रेक किया था। इस गाने के लिए लता मंगेशकर को काफी अवार्ड से नवाजा गया था। उसी साल लता मंगेशकर को फिल्मफेयर ने फिल्मफेयरस्पेशल अवार्ड से भी नवाजा था, ऐसा बताया जाता है कि दीदी तेरा देवर दीवाना गाना लेट उत्साद नुसरत फतेह अली खान के गाने सारे नबियान से इंस्पायर्ड था।

फिल्म को रिलीज करने के टाइम पर सूरज बड़जात्या ने कुछ थियेटर्स को सिलेक्ट किया था जिनका ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस अच्छा था। जिसके बाद देश के अन्य सिनेमाघरों ने पैसे इन्वेस्ट करके अपने थिएटर के साउंड और विजुअल क्वालिटी को अपग्रेड करवाया था। देश में अच्छी क्वालिटी थिएटर और मल्टीप्लेक्स लाने के पीछे भी हम आपके हैं कौन को श्रेय जा सकता है।

हम आपके हैं कौन फिल्म को लेकर लोगों में कुछ इस तरह की दीवानगी थी कि इस फिल्म को तमिल भाषा में तक डब किया गया था।

बहुत कम लोग जानते हैं कि हम आपके हैं कौन में निशा का किरदार निभाने के लिए सूरज बड़जात्या की पहली पसंद माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि निकी अनेजा थी। कुछ कारणवश निकी अनेजा इस फिल्म को हां ना कह सकी और यह रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया।

हम आपके हैं कौन का सॉन्ग ट्रैक उस वक्त काफी सफलता मिली थी । साल 1994 में यह सबसे ज्यादा सेल किया हुआ जाने वाला बॉलीवुड का साउंडट्रैक था। 90 के दशक का यह चौथे नंबर का सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला साउंडट्रेक था, जिसकी कम से कम 12 मिलियन यूनिट बैची गई थी।

हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर उस वक्त फेशियल पैरालिसिस से जूझ रहे थे। पैरालिसिस के बावजूद भी अनुपम खेर ने अपने शूट को कंप्लीट किया था। अनुपम खेर का फेसिअल पैरालिसिस उस सीन के दौरान देखा जा सकता है जब उन्होंने शोले फिल्म के धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए वीरु के सीन का रोल प्ले किया था।

हम आपके हैं कौन फिल्म का गाना जूते ले लो, पैसे दे दो कौन नहीं जानता। इस फिल्म की खासियत यही थी कि इसने भारतीय शादी के कल्चर और रस्मों को बहुत ही बखूबी से दिखाया था। इस फिल्म में दिखाई गई जूते छुपाई वाली रस्म को देख नेपाल ने भी इस रस्म को अपने देश में ट्रैंड कर दिया था।

सूरज बड़जात्या के दादाजी और कंपनी के फाउंडर ताराचंद बड़जात्याको इस फिल्म का जितना गाना धिकतना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस फिल्म का टाइटल ही धिकतना दे दिया, फिर सबसे सलाह के बाद इस फिल्म को हम आपके हैं कौन टाइटल दिया गया।

अक्सर देखा जाता है कि किसी भी फिल्म में हीरोइन से ज्यादा हीरो को पैसे मिलते हैं, लेकिन 90 के दशक में हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित को निशा का किरदार निभाने के लिए 2.7 करोड़ ऑफर किए गए थे, वही इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने जो पर्पल कलर साड़ी पहनी थी उसकी कुल कीमत 15 लाख रुपए थी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss