लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने फिल्मों में अपनी 'भाभी' या 'साली' के साथ रोमांस किया है। रिश्तेदार बनने से पहले अनिल कपूर-श्रीदेवी, सैफ अली-करिश्मा कपूर, उदय चोपड़ा-रानी मुखर्जी जैसे कई कलाकार मूवीज में रोमांस फरमाते नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में-
सैफ अली खान और करिश्मा कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर के इसी साल दूसरा बेटा हुआ है। उनकी शादी से पहले सैफ और करीना की बहन करिश्मा 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में रोमांस कर चुके हैं। इस मूवी के आने के 13 साल बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली थी।
अजय देवगन-रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और काजोल कजिन सिस्टर हैं। काजोल के पति अभिनेता अजय देवगन ने अपनी 'साली' रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'चोरी चोरी' और 'एलओसी करगिल' में रोमांटिक कपल का किरदार निभाया था।
उदय चोपड़ा-रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है। हालांकि साल 2002 में रानी ने अब अपने देवर उदय चोपड़ा के साथ फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में रोमांटिक जोड़ी का किरदार निभाया था।
अनिल कपूर-श्रीदेवी

श्रीदेवी के अपनी भाभी बनने से पहले अनिल कपूर करीब 14 फिल्मों में रोमांस कर चुके थे। अनिल कपूर ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में रोमांस किया, ये उनकी सबसे पॉपुलर मूवी और जोड़ी वाली फिल्मों में से एक है। बाद में श्रीदेवी, अनिल के भाई बोनी कपूर की पत्नी बनीं।
यह भी पढ़ें : छोटी सी उम्र में श्रीदेवी ने रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम, बोनी कपूर संग शादी पर हुआ था खूब बवाल
रणधीर कपूर-नीतू सिंह

ऋषि कपूर से शादी करने से पहले एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उनके भाई रणधीर कपूर के साथ करीब 5 फिल्में की थीं। इनमें 'ढोंगी', 'हीरालाल पन्नालाल' और 'कसमें वादे' जैसी मूवीज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : जब करीना कपूर ने सरेआम को कटरीना कैफ को बताया था अपनी भाभी, रणबीर कपूर के उड़ गए थे होश
राजेश खन्ना-सिम्पल कपाड़िया

राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिम्पल कपाड़िया की बहन सिम्पल कपाड़िया को फिल्म 'अनुरोध' में लॉन्च किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। हालांकि इस मूवी को ज्यादा सफलता नहीं मिली।
नसीरूद्दीन शाह-सुप्रिया पाठक

नसीरूद्दीन शाह ने अपनी 'साली' सुप्रिया पाठक के साथ 'मासूम' फिल्म में रोमांस किया था। ये दोनों 'बाजार' और 'मिर्च मसाला' में भी नजर आए। हालांकि जब दोनों ने साथ में पहली फिल्म की थी, तब एक्टर की शादी रत्ना पाठक से नहीं हुई थी।
अशोक कुमार-मुधबाला

मधुबाला ने अशोक कुमार के भाई किशोर कुमार के साथ शादी की थी। अशोक कुमार और मधुबाला फिल्म 'महल' और हावड़ा ब्रिज' में रोमांटिक कपल के रूप में नजर आए थे।
राज कपूर-गीता बाली

राज कपूर और गीता बाली ने फिल्म 'बावरे नैन' में रोमांटिक किरदार निभाया था। इस मूवी से गीता बाली को पॉपुलैरिटी मिली। बाद में गीता बाली, राज कपूर की भाभी बनीं। साल 1955 में गीता ने राज कपूर के छोटे भाई शम्मी कपूर से शादी की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss