जब ‘बदन पर सितारें लपेटे हुए’ नजर आई थी बॉलीवुड की ये हसीनाएं, हर कोई हो गया था इनके हुस्न का दीवाना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

वो गाना तो आपने सुना ही होगा 'बदन पे सितारे लपेटे हुए ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो', शिमरी गाउन पहनकर बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को यह गाना गाने पर मजबूर कर देती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी क्लासी फैशन स्टेटमेंट से हर किसी का दिल जीत लेती है।वहीं वक्त के साथ साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने एक्सपेरिमेंट करके लोगों के सामने बेहद स्टनिंग लुक परोसे है, जिसे देख हर उनका कोई दीवाना हो जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स चाहे साड़ी पहन के आ जाए या फिर गिंगम ड्रेसेस को चलन में लाना हो या फिर व्रैप सिल्हूट्स को अपना फैशन स्टेटमेंट बनाने हो, अपने स्टाइल से लोगों को अपनी ओर देखने के लिए विवश कर ही देती है। वही बॉलीवुड की हसीना बक्सर सिमरी आउटफिट्स में नजर आती है

चाहे किसी मूवी का प्रीमियर हो या फिर कोई अवार्ड फंक्शन या फिर किसी सेलेब का बर्थडे इसमें मौजूद एक्ट्रेस में आपको ऐसे कई हसीनाएं मिल जाएंगे जिन्होंने शिमरी ड्रेस पहनी होगी। चाहे दीपिका पादुकोण हो या फिर अनन्या पांडे इनके ऊपर इस तरह के सीक्वेंस वियर देखने को मिल जाता है, आज हम आपको उन्हें अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शिमरी गाउन पहनकर लोगों को अपनी खूबसूरती से दंग कर दिया।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दीपिका पादुकोण का जिन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन में शिमरी गाउन को सिलेक्ट किया। अपने रिसेप्शन आउटफिट में दीपिका ने लाल कलर की शिमरी हाई-थाई सिल्ट गाउन पहनी थी, जिसे डिजाइनर ज़ुहैर मुराद ने डिजाइन किया था। दीपिका का सेमी शीर केप गाउन हर जगह चर्चा का विषय बना था जो एक्ट्रेस के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था। दीपिका के इस शिमरी गाउन में हाई-फाई सिल्ट के साथ पोजिंग नेकलाइन थी जो इस ड्रेस को ओवरऑल परफेक्ट लुक दे रहे थी।

deepika.jpg

प्रियंका चोपड़ा साल 2019 में आयोजित बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंची थी, जिसमें उन्होंने लेबनानी फैशन डिजाइनर जुहैर मुराद के डिजाइन किया हुआ वाइट शिमरी गाउन पहना था, जिसे देख हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था। प्रियंका ने इस इवेंट पर पैलेट के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला हाई-थाई स्लिट रैपिंग गाउन पहना था, इसके साथ ही इसकी लेयरिंग नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया था। परफेक्ट मेकअप, ब्राइट लिप शेड, सिल्वर व सिमर आईशैडो के साथ इस लुक में प्रियंका ने चार चांद लगा दिए थे।

priyanka.jpg

वहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अक्सर शिमरी ड्रेस में देखी जाती हैं। वहीं रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में करीना डार्क ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिससे रूस के फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर ने डिजाइन किया था। करीना ने अपने इस लुक के साथ परफेक्ट मेकअप, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और बालों को खुला छोड़ स्टाइल किया था, जिससे करीना का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था।

kareena.jpeg

अपने मिनिमल लुक को लेकर जानी जाने वाली अनुष्का शर्मा का ड्रेस अप भी काफी शानदार होता है। अनुष्का ज्यादातर चीजों को मिनिमल ही रखती है यही कारण है जो उन्हें अन्य एक्ट्रेसेस से काफी अलग बनाता है। वहीं जब अनुष्का एक इवेंट में दिल्ली बेस्ड फैशन लेबल तानिया खानूजा के डिजाइन किए गए वाइट शिमरी ऑउटफिट पहनकर पहुंची थी। अनुष्का ने इस लुक के साथ स्टड इयररिंग्स पहने थे, साथ ही बालों को पोनीटेल किया हुआ था। खुद को सिपंल रखने वाली अनुष्का ने इवैंट में मौजूद हर किसी को अपने लुक से हैरान कर दिया था।

anushka-sharma.jpg

वही अनन्या पांडे भी शिमरी गाउन पहनकर लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ चुकी है। वहीं एक्सेस के वार्डरोब में सेक्विन टॉप, चमकीले रंग की ड्रेसेस सबसे पहले मिल जाती है। वही अनन्या जब अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गई थी तो अनन्या ने पाउडर ब्लू रंग का हाई-थाई सीक्विन आउटफिट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने लुहाई-हील्स सिल्वर स्लिटटोस के साथ कैरी किया था। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी कम मेकअप किया था, अब बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था। इस लुक में अनन्या पांडे ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

anaya_copy.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment