लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन को हमेशा से ही अपने पिता की सफलता के पैमाने पर तौला जाता रहा है। अभिषेक पर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दवाब हमेशा रहा। इस बात का खुलासा एक्टर ने कई इंटरव्यू में किया है। जब अभिषेक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तो उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। हालांकि ऐसे मौके पर पिता अमिताभ ने बेटे को आलोचनाओं से बचकर काम करने का प्रोत्साहन दिया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने यहां तक कह दिया था कि एक समय पर वे ऐसा सोचने लगे थे कि वे इस इंडस्ट्री के लिए बने ही नहीं हैं। आइए जानते हैं क्या कहा अभिषेक ने और इस पर क्या बोले अमिताभ-
'मैं इस इंडस्ट्री के लिए बना ही नहीं हूं'
अभिषेक बच्चन ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से इंटरव्यू में स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसा लगता था कि बॉलीवुड में एंट्री करना उनकी एक गलती थी। एक्टर ने कहा,'पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फेल होना सबसे मुश्किल होता है। तब कोई सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन मीडिया के जरिए मैं पढ़ता था कि कुछ लोग मुझे भला-बुरा कह रहे थे जबकि कुछ कह रहे थे कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है। एक समय मुझे ऐसा लगने लगा कि ये मेरी गलती थी कि मैं इस इंडस्ट्री में आया। फिर भी मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन यह काम नहीं कर रहा था। मैं अपने पिता के पास गया ओर उनसे बोला, हो सकता है कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए बना ही नहीं हूं।'
यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की सफलता के हैं ये 8 'राज', इन्हें अपनाकर आप भी जीवन में हो सकते हैं कामयाब
अभिषेक बच्चन की सफल-असफल फिल्में
अभिषेक बच्चन के फिल्म करियर को देखें तो उनके हिस्से में कई फ्लॉप मूवीज तो कई सामान्य और कई हिट फिल्में हैं। उनकी हिट फिल्मों में 'धूम' सीरीज, 'बंटी और बबली', 'दोस्ताना', 'सरकार' सीरीज, 'बोल बच्चन' और 'ब्लफमास्टर' जैसे नाम हैं। फिल्म 'गुरु', 'युवा', 'दिल्ली 6', 'कभी अलविदा ना कहना और 'पा' में उनके काम को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। उनकी असफल फिल्मों में 'द्रोण', 'तेरा जादू चल गया', 'ढाई आखर प्रेम के, 'बस इतना सा ख्वाब है', 'ओम जय जगदीश','कुछ ना कहो' और मुंबई से आया मेरा दोस्त' जैसे नाम हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss