लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कर्नाटक परिवहन विभाग ने बेंगलुरू में जब्त की है। इस कार को 'सलमान खान' चला रहे थे। ये दिलचस्प मामला बेंगलुरु पुलिस के सामने आया है। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चली सच्चाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
अमिताभ के नाम से कार, ड्राइव करने वाला सलमान खान
एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू पुलिस ने विट्टल माल्या रोड पर शाम चार बजे दबिश दी और कई लग्जरी कारें पकड़ीं। इनमें से एक रॉल्स रॉयस कार भी थी, जो अमिताभ बच्चन के नाम पर है। इस कार को जो शख्स ड्राइव कर रहा था, वह सलमान खान था। असल में कार अमिताभ बच्चन के ही नाम है। लेकिन चलाने वाले शख्स का सिर्फ नाम सलमान खान है, उसका अभिनेता सलमान से कोई कनेक्शन नहीं है।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में शूटिंग करने गए अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में लगा दी थी आधी एयरफोर्स
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई कारों में सात कारें पांडिचेरी में रस्टिर्ड हैं। इनमें रॉल्स रॉयस के अलावा लैंड रोवर, पोर्शे और जैगुआर कारें है। पकड़ी गई कारों में से अधिकतर का इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया था और कुछ का रोड टैक्स बकाया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss