लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेस किसी बिजनेसमेन के साथ या फिर किसी अभिनेता का साथ वक्त बीताते नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड गर्लगैंग का पसंदीदा ऐसा शख्स बना हुआ है जो हर किसी सेलेब्स का साथ देते नजर आ रहा है। वो कभी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का हाथ थामे नजर आता है तो कभी नबाब खानदान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बाहों में हाथ डाले नजर आता है। इतनी ही नही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या से लेकर संजय कपूर की बेटी शनाया भी उस श्खस के साथ वक्त बिताते नजर आ ही जाती हैं। बॉलीवुड की गर्ल गैंग के बीच खूब पॉपुलर होने वाले इस अनजान शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ Orry है। आज हम आपको इस शख्स के बारे में बताएंगे...

ओरहान (Orhan Awatramani) नाम के इस शख्स की दोस्ती जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और सारा (Sara Ali Khan) के साथ साथ नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda), सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, के साथ भी बै इतनी ही नही वो जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, अन्नया पांडे और पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ भी मस्ती करते नजर आते रहते हैं।

सीनियर एक्ट्रेस के भी क्लोज
बॉलीवुड की पार्टीज में भी ओरहान की मौजूदगी सीनियर एक्ट्रेस के बीच ही रहती है।. ओरहान करीना कपूर के साथ तब्बू जैसी सीनियर एक्ट्रेस के भी काफी क्लोज हैं और उनके साथ भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss