SONAKSHI SINHA से लेकर SALMAN KHAN तक, इन 8 सितारों ने फिल्मी पर्दे नही किए इंटीमेट सीन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों में यदि इंटीमेट सीन्स और लिप-लॉक जैसे सीन ना हो, तो वो फिल्म अधुरी सी लगती है। इसलिए फिल्म में ज्यादा तड़क भड़क लाने के लिए स्टार्स खुद ऐसे सीन देने में बिल्कुल भी नही हिचकते है। दीपिका पादुकोण, कटरीना, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और शाहरूख तक ने अपनी फिल्मों में लिप-लॉक या फिर इंटीमेट सीन्स देकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो बिनी किसी इंटिमेट सीन दिए फिल्म को पूरा करते रहे है। उन्होंने कभी भी ऑन स्क्रीन लिप लॉक नहीं किया है जानिए आसे स्टार्स के बारे में।

shilpa2.jpg

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

इन दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही अपने पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे मामले को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन शिल्पा के बारे में बात करें तो वो अपने काम के प्रति काफी इमानदार और साफ सुधरी हैं। फिल्मों को साइन करने से पहले वो वो हमेशा कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग पॉलिसी जुड़वातीहै। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई बोल्ड सीन दिए हैं लेकिन उनमें किसी तरह के किसिंग सीन नहीं हैं।

salmankhan.png

सलमान खान (Salman Khan)

बॉलीवुड में दंबग सलमान खान ने एक अच्छी छवि बनाई है। उन्होनें बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने फिल्म में जान डालने के लिए कभी भी इंटीमेट सीन का सहारा नहीं लिया है। उन्हें फिल्मों में लिप-लॉक से भी परहेज हैं। किसी भी हीरोइन को फिल्मी पर्दे पर उन्होंने किस नहीं किया। सलमान ने फिल्मों में हीरोइन को किस ना करने की कसम भाग्यश्री की वजह से खाई थी।

bhagyashree-33.jpg

भाग्यश्री

फिल्म मैंने प्यार किया की सुपरहिट अभिनेत्री चेहरा आज भी लोगों के नजरों में बना हुआ है। जितनी सादगी उन्होने फिल्म में दिखाई थी। कि उनकी इस सादगी को देख कुद सलमान खा इतने प्रभावित हो गए कि उन्होने भी फिल्म में किस करने से मना कर दिया। भाग्यश्री ने अपनी किसी भी फिल्म में हीरो के साथ इंटीमेट सीन नहीं किया।

sonakshi4.png

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी सिन्हा भी ऐसी ही एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं किया है। सलमान खान की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म हॉलिडे में अक्षय कुमार के साथ किसिंग सीन करने का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने लिप-लॉक करने से साफ इनकार कर दिया था। और आज तक एक्ट्रेस नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करती हैं।

amrita5.jpg

अमृता राव (Amrita Roa)

विवाह, इश्क-विश्क जैसी रोमांटिक फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्ट्रेस अमृता राव रोमांस की दुनियां से कोसो दूर रही हैं। अमृता राव हमेशा से अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। उन्होनें कभी भी फिल्मों में किसिंग या कोई भी बोल्ड सीन नहीं दिया है।

asin-6.jpg

असिन (Asin)

असिन ने फिल्मों में कदम रखने के दौरान ही यह साफ कर दिया था कि वो किसी भी फिल्म में ऑन स्क्रीन किसींग सीन नहीं करेंगी। इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद भी उनपर कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं फिल्माया गया। उन्हें एक फिल्म में आमिर खान को किस करने का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होनें साफ इंकार कर दिया था।

bhumika-7.png

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला भी अन्य एक्ट्रेस की तहर अपनी सादगी के लिए जानी जाती है। भूमिका ने भी बॉलीवुड में कई फिल्में की है लेकिन उनपर भी कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं फिल्माया गया। योग गुरु भरत ठाकुर से शादी करने के बाद वो काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं।

ali_jafer.jpg

अली जफर (Ali zafar)

चश्मे बद्दूर और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अली जफर भी सलमान खान के बाद ऐसे स्टार्स रहे है जिन्होंने फिल्मों में किसिंग सीन देने से इनकार किया हैं। एक्टर अदिती राव हैदरी के साथ फिल्म लंदन पेरिस न्यूयॉर्क में नजर आए थे जिसमें उनका एक किसिंग सीन भी था, हालांकि एक्टर के इनकार करने पर ये सीन बॉडी डबल की मदद से शूट किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment