लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। उनकी फिल्मों के अलावा, फैंस स्टार्स की पर्सनल लाइफ में भी बहुत दिलचस्पी रखते हैं। वह अपने फेवरेट स्टार की हर डिटेल के बारे में जानने चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो अपनी सासू मां के लाडले दामाद हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अक्षय की उनकी सासू मां डिंपल कपाड़िया के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जाता है।

शाहरुख खान
शाहरुख खान और गौरी खान को पावर कपल कहा जाता है। दोनों सालों से साथ में रह रहे हैं और दोनों के बीच आज भी पहले जैसे प्यार बरकरार है। शाहरुख भी अपनी सासू मां सविता छिब्बर के काफी क्लोज हैं। दोनों के बीच खास बॉन्डिंग है।

अजय देवगन
अजय देवगन ने काजोल के साथ शादी की है। दोनों की जोड़ी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बात करें तो अजय की उनकी सासू मां तनुजा के साथ रिश्ते की तो दोनों बहुत मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं। कई बार अजय को सासू मां का हाथ पकड़कर चलते हुए भी स्पॉट किया गया है।

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लिए। जितना ऐश अपनी ससुराव वालों को प्यार करती हैं। उतना ही नहीं अभिषेक भी अपने ससुराल वालों की परवाह करते हैं। उन्हें कई बार अपनी सासू मां के साथ स्पेशल मूमेंट सेलिब्रेट करते देखा गया है।

सैफ अली खान
नवाब सैफ अली खान भी करीना कपूर की मां बबीता कपूर यानि अपनी सासू मां के लाडले हैं। उन्हें कई बार सासू मां के साथ स्पॉट किया जाता है। कोई भी खास मौका होता है तो सैफ और करीना परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss