लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शादी से पहले ही अपने लिए मुंबई के वर्ली में एक आलीशान घर खरीद लिए था। 2017 में शादी के बाद दोनों इस घर में शिफ्ट हो गए और आज बड़े प्यार से रहे हैं। आज हम आपको उनके इस आलीशान घर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।

विरुष्का के 7171 स्क्वेयर फीट के घर में चार बेडरूम का है और Omkar 1973 अपार्टमेंट की 35वीं मंजिल पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अनुष्का-विराट के घर का लिविंग रूम काफी स्पेशियस है, जहां मॉर्डन फर्नीचर रखे हुए हैं। इसके साथ ही घर की दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है।

घर में वुडन फ्लोरिंग के साथ वुडन फर्नीचर भी रखे हैं। 4 बेडरूम वाले इस शानदार अपार्टमेंट में प्राइवेट टैरेस के अलावा गार्डन एरिया और एक छोटा-सा जिम भी है।

अनुष्का-विराट के इस घर में एक खूबसूरत बालकनी भी है। जहां से सनसेट का मनमोहक नजारा देखने को मिलता है। अनुष्का और विराट कई बार बालकनी में बैठ कर अपनी तस्वीर शेयर कर चुके हैं।

विरुष्का के घर के टैरेस से मुंबई की स्काईलाइन के अलावा नाइट व्यू बेहद खूबसूरत दिखता है। कपल ने करवाचौथ के मौके पर छत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

घर में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए घर में एक बड़ा-सा टीवी रूम है। विरुष्का के इस फ्लैट के हर बेडरूम या लिविंग रूम में बैठकर समंदर और शहर का नजारा देखा जा सकता है। घर में आराम से फोटोशूट्स भी करा सकते हैं। इस कपल के घर में डार्क वुड टोन्स के कई चित्र देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप अनुष्का के बैकग्राउंड में देख सकते हैं।

विराट कोहली के घर में एक जिम भी है, जहां वर्कआउट की सारी आधुनिक मशीनें मौजूद हैं। खुद को फिट रखने के लिए कोहली और अनुष्का यहां एक्सरसाइज करते हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss