क्यों वेटरन एक्टर जितेंद्र पहनते हैं सफेद कपड़े, खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: Why Jitendra wear white Clothes: आपने अक्सर वेटरन एक्टर जितेन्द्र (Jitendra) को ना सिर्फ सफेद कपड़ों बल्कि सफेद जूतों में भी देखा होगा। अपनी फिल्मों में भी जितेंद्र ज्यादातर सफेद कपड़ों में ही नजर आए हैं। सफेद कपड़े पहनना एक तरह से जितेन्द्र का स्टाइल स्टेटमेंट ही मान लिया गया था। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा आखिर जितेंद्र सफेद ही कपड़े ज्यादा क्यों पहनते हैं। चलिए हम बताते हैं।

jitendra4.jpg

दरअसल बॉलीवुड के वेटरन सुपरस्टार जितेन्द्र (Jitendra) कुछ समय पहले एक सिंगिंग रियलिटी शो में आए थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया था। जितेन्द्र ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी लाइफ के 20 साल मुंबई की एक चॉल 'श्याम सदम चॉल' में गुजारे थे। जितेंद्र ने कहा था कि चॉल में बिताए दिन उनके सबसे बेस्ट दिनों में से एक थे।

jitendra3.jpg

वहीं, इस शो में जितेन्द्र ने अपनी ड्रेसिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि आपने अक्सर मुझे सिर्फ सफेद कपड़ों में नहीं बल्कि सफेद जूतों में भी देखा होगा। इस बात को मेरा स्टाइल स्टेटमेंट ही मान लिया गया था। जितेंद्र ने अपने सफेद कपड़े पहनने के पीछे बड़ी दिलचस्प वजह बताई।

jitendra6.jpg

जितेन्द्र ने बताया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब कोई डिजाइनर नहीं हुआ करता था। ऐसे में उन्हें जो भी ड्रेस पसंद आती वह उसे पहन लेते थे। फिर एक बार किसी ने उन्हें सलाह दी की सफेद कपड़ों में वो पतले लगते हैं। ये बात सुनते ही जितेन्द्र ने ज्यादातर सफेद कपड़े पहनना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: कभी बॉलीवुड छोड़ने जा रहे थे अमिताभ बच्चन, लेकिन इस अभिनेता के साथ ने बना दिया सदी का महानायक

जितेन्द्र ने यह भी बताया था कि कलरफुल कपड़ों में कद कम लगता है और सफेद कपड़ों में लंबे नजर आते हैं। इसी करण से भी उन्होंने सफेद कपड़ों को ज्यादा अहमियत दी थी। जो आगे चलकर जितेन्द्र की चॉइस स्टाइल स्टेटमेंट में बदल गई।

jitendra9.jpg

आपके बता दें कि जीतेंद्र को आउटफिट और अनूठे डांसिंग स्टेप्स के लिए जाना जाता है। फिल्म उद्योग में बिताए कई दशकों में, जीतेन्द्र ने श्रीदेवी, जया प्रदा, हेमा मालिनी, नीतू कपूर जैसी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। वह अब ज्यादातर प्रोडक्शन बिजनेस में शामिल हैं और बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और एएलटी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment