लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं। जिन्हें भारत की संस्कृति, कला और इतिहास से बेहद प्यार है। भारत में कई राज्य हैं। जो अपनी खूबसूरत और अलग-अलग परंपराओं के लिए जाने जाते हैं। यहां की वेशभूषा, खान-पान से किसी को भी प्यार हो जाएगा। भारत की परंपरा को लेकर विदेशों में भी खूब क्रेज देखने को मिलता है। भारत की सभ्यता को जानने के लिए हर साल कई विदेशी भारत आते हैं। यही नहीं कई हॉलीवुड स्टार्स भी भारत की संस्कृति और भाषा को बहुत पसंद करते हैं।

जेसिका एल्बा
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका एल्बा ने भी अपनी कलाई पर पद्म का टैटू बनवाया है। जिसका अर्थ कमल होता है।

कैटी पेरी
कैटी पेरी ने भी अपने हाथ पर संस्कृत भाषा में 'अनुगच्छतु प्रवाहं' का टैटू बनवाया है। कैटी पेरी भारत में आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- अपने हमशक्ल को देख खुद चौंक गए The Rock, Doppelganger को Dwayne Johnson ने बताया खुद से बेहतर, देखें फोटो

रसेल ब्रांड
रसेल ब्रांड ब्रिटिश कॉमेडियन और एक्टर हैं। उन्होंने अपने दाएं हाथ पर संस्कृत भाषा में 'अनुगच्छतु प्रवाहं' का टैटू गुदवाया है।

माइली सायरस
मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार माइली सायरस ने 'ऊँ' का टैटू बनावया है। बताया जाता है कि माइली रोज़ाना ऊँ का जाप भी करती हैं।

टॉमी ली
दुनिया के मशहूर बैंड मेटल के फ़ाउंडर और म्युज़िशियन टॉमी ली ने अपनी नाभि के नीचे 'ऊँ' का टैटू बनवाया है। साथ ही 'ऊँ' के ठीक नीचे उन्होंने कमल के फूल का टैटू भी बनवाया है।
यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड की BMW चोरी होने पर टॉम क्रूस को हुआ बड़ा नुकसान, गाड़ी में रखा हुआ सामान किया गायब

किम्बर्ली व्याट
अमेरिकन पॉप सिंगर, डांसर और मशहूर कोरियोग्राफ किम्बर्ली व्याट ने भी अपनी गर्दन के पीछे संस्कृत में 'लोका समस्था सुखिनो भवन्तु' श्लोक गुदवाया है। इस संस्कृत श्लोक का अर्थ हिंदी में होता है कि 'दुनिया में हर इंसान को खुश रहने दो।'

वैनेसा हजेंस
अमेरिकन सिंगर वैनेसा हजेंस ने भी अपने दोनों हाथों पर 'ऊँ' गुदवाया हुआ है। वेनेसा जब हाथ जोड़ती हैं तो उनके हाथ पर बना ऊं दिखाई देता है।

एडम लेविन
दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी बैंड 'मरून 5' के सिंगर एडम लेविन ने अपने सीने पर संस्कृत से तपस् बनवाया है। जिसका अर्थ चिंतन होता है।

ब्रिटनी स्नो
सिंगर ब्रिटनी स्नो ने अपनी एड़ी पर हिंदी में 'अभय' बनवाया है। जिसका मतलब निडर होता है।

अलीसा मिलानो
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अलीसा मिलानो ने अपनी गर्दन के पीछे ऊँ का टैटू बनवाया है। खास बात ये है कि अलीसा का ये टैटू अलग अंदाज में बना हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss