लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड के चमकते सितारों की अदा से लेकर उनके जीवन से जुड़ी हर वस्तुओं के प्रति चाहने वालों में ज़बरदस्त दीवानगी होती है। इन सितारों को चाहने वाले तो इतने दीवाने होते हैं कि अपने चहेते स्टार्स के जीवन से जुड़ी हर वस्तु चाहे वो कपड़े हों या फिर उनकी ज्वेलरी हो उन्हें पाने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं। इसके उदाहरण हैं सलमान खान(Salman Khan) का टॉवेल, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का लहंगा, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सूट और फारुख शेख (Farukh Shekh) की अंगूठी जिन्हें खरीदने के लिए इन कलाकारों के चाहने वालों ने करोंणों रुपए खर्च करने से भी नहीं चूके थे। यहां हम बात करेंगे ऐसे ही कलाकारों के वस्तुओं की जिनकी नीलामी कर करोड़ों रुपये नेक कामों के लिए जमा किए गए हैं।

फारुख शेख
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘उमराव जान’ की जिसमें फारुख शेख ने अपनी उंगलियों में एक फिरोजी पत्थर की अंगूठी पहनी थी, उस अंगूठी के लिए उनके चाहने वाले ने 96 हजार रुपये खर्च किए थे।

अक्षय कुमार का सूट
फिल्म ‘ओ माई गॉड’ जो अपने समय की ज़बरदस्त फिल्म थी, इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने अभिनय किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार का पहना हुआ सूट 15 लाख रुपयों में बिका था। इन रुपयों को अक्षय ने चैरिटी के लिए डोनेट कर दिया था।

शम्मी कपूर का स्कार्फ
एक स्कार्फ की कीमत ज्यादा से ज्यादा एक हज़ार तक हो सकती है, लेकिन शम्मी कपूर ने फिल्म ‘जंगली’ में जिस स्कार्फ को पहना था उसे उनके फैंस ने 1.56 लाख रुपये में खरीदा था।

प्रियंका चोपड़ा की हॉट पिंक हील्स
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से खास मुकाम हासिल करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने ‘सेव गर्ल’ कैंपेन के लिए जो कि यूनीसेफ का हिस्सा था उसके लिए उन्होंने अपने हॉट पिंक हील्स की नीलामी की थी, इस नीलामी से 2,50,000 रुपये जमा हुए थए, उन्होंने इन रुपयों को ‘सेव गर्ल’ कैंपेन के लिए डोनेट कर दिया था।

देव आनंद की तस्वीर
बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार देव आनंद को चाहने वाले उनके एक फैन ने अपने चहेते कलाकार की 45 तस्वीरों के कलेक्शन के चार लाख रुपये दिए थे।
आमिर खान का बल्ला
आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘लगान’ में आमिर ने जिस बल्ले से बैटिंग की उस बल्ले की नीलामी से एक लाख 56 हजार रुपए जुटाए गए थे, जो बाद में चैरिटी के लिए दान कर दिए गए।
सलमान खान की टॉवेल
सुपर हिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ का एक गाना ‘जवानी फिर न आए’ ज़बरदस्त हिट हुआ था इस गाने में सलमान खान ने एक टॉवेल यूज़ किया था, वही टॉवेल नीलाम करने पर 1.42 लाख इकट्ठा हुआ था। टॉवेल से आए रुपयों को सलमान खान ने स्नेहा फाउंडेशन को डोनेट कर दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss