सलमान खान ने सुनाया अपने बचपन के प्यार का किस्सा, बोले- उससे शादी करता तो आज दादा बन गया होता

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की लोगों में काफी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ५५ साल की उम्र में भी सलमान मोस्ट एलिजबल बैचलर बने हुए हैं। वह अभी तक सिंगल हैं। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कई लड़कियों को डेट किया है, जिसमें कई एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान को एक लड़की से इस कदर प्यार हो गया कि वो उससे शादी करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ शादी नहीं हुई वरना अाज दादा बन गया होता।

दरअसल, सलमान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह एक्टर अजय देवगन और काजोल को अपने बचपन के प्यार के बारे में बता रहे हैं। ये वीडियो 'बिग बॉस 13' का है। काजोल और अजय देवगन गेस्ट बनकर यहां पहुंचे थे। इस दौरान काजोल ने सलमान से पूछा, 'क्या कभी आपको कोई लड़की पसंद आई और उसे आपने नहीं बताया?

अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या राय की इस हरकत से हो गए थे नाराज, बोले- आराध्या जैसा व्यवहार बंद करो

इसके जवाब में सलमान कहते हैं, 'जी हां, थैंक गॉड कि नहीं बताया। उस वक्त उसके कुत्ते ने मुझे काट लिया था। इतने में अजय देवगन कहते हैं, अब उसका पति काट लेगा। इसके बाद सलमान बताते हैं, मैं उसे बहुत पसंद करता था। लेकिन सोचा कि कहीं शायद वो मुझे रिजेक्ट कर दे तो इसलिए मैंने बताया नहीं। मेरे तीन दोस्त थे और तीनों का उससे अलग-अलग वक्त पर अफेयर रहा था। फिर बाद मैं मुझे पता चला कि वह मुझे पसंद करती थी। 5 साल पहले मैं उनसे मिला और थैंक गॉड कि मैंने उन्हें बताया नहीं क्योंकि मेरे दिमाग में उनकी पहले जो छवि थी, वो बदल चुकी थी।'

मैं शोर मचाता तो वो गोली मार देते- जब चंबल के डाकुओं से घिर गए अक्षय कुमार

इसके बाद सलमान बताते हैं कि १५ साल पहले जब वह उस लड़की से मिले तो वह दादी बन चुकी थी। उसके बड़े-बड़े पोते-पोतियां थीं। तो फिर मैं उसे कैसे बताता। वह बोलीं कि मेरे पोते-पोतियां आपके बड़े फैन्स हैं। उन्हें आपकी फिल्में बहुत पसंद हैं। मैंने कहा, आप कौन। वो बोलीं, 'तुम्हें मैं याद नहीं? मैं हैरान रह गया। अगर मेरी शादी हो गई होती तो आज मैं दादा होता।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment