लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
आज हमारे बीच एक्टिंग से जुड़े कई ऐसे सितारों के उदाहरण मौजूद हैं जो कि अचानक से ही इंडस्ट्री से दूर हो गए और धीरे-धीरे इनका एक्टिंग करियर भी गुमनाम हो गया| हालांकि हमारे बीच कुछ ऐसे सितारों के भी नाम मौजूद है जिन्होंने ऐसे हालातों से उभर कर और परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने सपनों को पूरा किया| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी अभिनेत्री से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं|
एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी हैं जिन्होंने अभी हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और कैरियर से जुड़े कई खुलासे किए हैं| बात करें अगर महिमा चौधरी के शुरुआती दिनों की तो अपनी पहली ही फिल्म परदेस के द्वारा इन्होंने लाखों दर्शकों के बीच अपनी तगड़ी पहचान बना ली थी| उन दिनों महिमा अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुकी थी| पर एक दर्दनाक हादसे ने महिमा के बॉलीवुड करियर के साथ-साथ उनका चेहरा भी खराब कर दिया|
एक इंटर्व्यू के दौरान असल जिंदगी के बारे में बात करते हुए महिमा चौधरी ने बताया के अपनी एक बात को उन्होंने बीते कई सालों से छुपा कर रखा था| इस बारे में बात करते हुए महिमा ने हादसे का जिक्र किया और बताया था के एक वक्त जब वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के बाद निकल रही थी तो बेंगलुरु में ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी थी| टक्कर के बारे में बताते हुए महिमा ने कहा था गाड़ी के शीशे टूट कर उनके चेहरे पर चुभ गए थे और कार भी काफी छतिग्रस्त हुई थी|
महिमा ने हादसे के बारे में बताते हुए आगे बताया के इसके बाद वह दर्द से तड़प उठी थी और तुरंत ही उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था| जिसके बाद जब अस्पताल में वह बेहोशी की हालत से बाहर आई तो अपने चेहरे में शीशे देख वह बेहद डर गई थी| उनके चेहरे में कुल 67 सीसी के टुकडे पाए गए थे जिन्हें निकालकर उनकी फेस सर्जरी की गई|
इस हादसे के बारे में बताते हुए महिमा की आंखें भर आई थी और इस बारे में बताते हुए आगे उन्होंने बताया था क्योंकि यह सर्जरी भी काफी लंबे वक्त तक चली थी| इसके बाद अपने आप को उन्होंने घर में ही कैद कर लिया था क्योंकि सर्जरी के बाद उनका धूप में निकलना मना था| और साथ ही शीशे में भी वो खुद को नहीं देखा करती थी|
महिमा ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके पास कई सारी फिल्में पड़ी थी जिनकी उन्हें शूटिंग करनी थी| पर इस हादसे के बाद वह किसी भी शूटिंग के लिए असमर्थ थी इसी वजह से इसने उनके कैरियर पर भी रोक लगा दी| इसके बाद महिमा ने बताया के उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी दुनिया के सामने नहीं रखी क्योंकि उन्हें डर था कि शायद सब कुछ जानने के बाद उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है|
इसके बाद महिमा ने बताया कि वक्त के साथ अपने घर वालों ने हिम्मत दी और काफी हद तक उन्हें संभाल दिया जिसके बाद उन्होंने परिस्थितियों के साथ जीना सीख लिया और दोबारा से शानदार वापसी की|
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss