लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: चाहें कोई बॉलीवुड स्टार हो या एक सामान्य परिवार का नागरिक। हर किसी को कुछ गलत होने पर अपने परिवार, पत्नी और बच्चों से कभी-कभी डांट खानी पड़ जाती है। ऐसे ही एक बार गलती के कारण बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी अपनी पत्नी से डांट खानी पड़ी थी और बच्चों ने भी उन्हें बातें सुनाई थीं। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था। आइये जानते हैं इस बारे में।
मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था
शाहरुख ने कहा था कि हां लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप की अदालत में ही नहीं, मैंने घर में भी घटना के अगले दिन सुबह सबसे माफी मांगी थी। मैं जब घर आया तो मेरी बीवी ही नहीं, मेरे बच्चों ने भी थोड़ा मुझे डांटा। मेरे बेटे से मैंने कहा, तुमने देखा कि वहां क्या हुआ था। इस पर उसने कहा- लेकिन पापा यह बहुत ज्यादा था। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।
फिर मैंने सुहाना से कहा वो तुम्हें धक्का दे रहा था। तुमने देखा कि वो अपशब्द बोल रहा था, लेकिन सुहाना ने कहा- हां ठीक है, लेकिन आप बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे। आप बड़े स्टार हैं। आपको ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की इन अजब-गजब आदतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss