लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पाकिस्तान स्टार्स Fawad Khan और Sanam Saeed अपने पाकिस्तानी कार्यक्रम जिंदगी गुलजार हैं से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ चुके है। दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। ये शो सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि इंडिया में भी खूब देखा गया था। ये शो आज भी सबके जहन में रहता है। दर्शकों की डिमांड पर एक बार फिर 8 साल बाद यह जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करने के लिए अपने नए कार्यक्रम के साथ तैयार है। जिंदगी ने अपने अगले ओरिजनल के लिए फवाद खान और सनम सईद को साइन किया है। इसका निर्देशन आसिम अब्बासी करेंगे। आसिम को 'केक' और 'जिंदगी' सीरीज के हिट शो 'चुडैल्स' के लिए जाना जाता है।
इस कार्यक्रम में फवाद एक सिंगल पैरेंट के रूप में नजर आएंगे। जो अपने बेटे का खास ध्यान रखेंगे। इस सीरीज में वो एक अच्छे पिता बनने की कोशिश करेंगे और जो उन्होंने अपने पिता से सीखा या जो अपने पिता से नहीं मिला वो बस अपने बेटे के साथ शेयर करते नजर आएंगे। वहीं बात करें सनम के रोल की तो वो एक सेंट्रल रोल में नजर आएंगी। उनका कैरेक्टर ऐसा है कि वो अपने आसपास के लोगों को उदास नहीं रहने देती हैं और प्यार बांटती रहती हैं। सनम ने कहा है कि वो केक फिल्म के डायरेक्टर असीम के साथ काम करने के लिए काफी रोमांच से भर गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, शो के मेकर्स ने बताया है कि ये सीरीज एक फैमिली के मेंबर्स की पुनर्मिलन पर आधारित है। इसमें दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी।
यह भई पढ़ें-आखिर ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर ने क्यों किया था ऋषि कपूर से झगड़ा?
फवाद खान ने कहा कि 'मुझे लगता है कि जब कहानी कहने की बात आती है तो जिंदगी साहसी फैसले ले रहा है. यह स्वाभाविक रूप से एक ऐसे मंच के रूप में विकसित हो रहा है जो सभी फिल्म निर्माताओं और रोजमर्रा की मुख्यधारा से लेकर अनोखी सामग्री को पेश कर रहा है.' सनम सईद ने कहा, 'मैं अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक असीम अब्बासी के साथ इस बार जिंदगी के लिए फिर से काम करने के लिए रोमांचित हूं।' बता दें कि फवाद खान और सनम सईद को 'जिंदगी गुलजार है' सीरियल में देखा जा चुका है।
बता दें कि फवाद खान को पाकिस्तानी शो 'जिंदगी गुलज़ार है' (2013) और 'हमसफर' के जरिए काफी लोकप्रियता भी मिली थी। फवाद की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो बॉलिवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया है।
यह भी पढ़ें- ग्रैमी विजेता गायिका को थी एडल्ट वीडियोज की लत, दिमाग पर पड़ा था गहरा असर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss