जब अनिल कपूर से फैन ने पूछ जवान रहने का राज तो अनिल कपूर ने कहा सांप का खून पीता हूं

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अनिल कपूर(Anil Kapoor) बॉलीवुड के उन एक्टर्स (Bollywood Actor) में से एक हैं, जिनको देखकर लगता है कि उनकी उम्र समय के साथ बढ़ने के बजाए घट रही है। अनिल कपूर(Anil Kapoor) की जवानी को लेकर सालों से चर्चा चली आ रही है। फैंस अनिल कपूर(Anil Kapoor) की जवानी का राज जानना चाहते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनिल कपूर(Anil Kapoor) के नाम पर कही गई किसी भी बात को मान लेते हैं। एक बार अरबाज खान (Arbaz Khan) के टॉक शो Pinch में अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने शिरकत की। शो में अरबाज़ ने अनिल कपूर को एक वीडियो दिखाई जिसमें उनके फैंस एक्टर के यंग होने की तारीफ कर रहे थे।
इस शो पर अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो ये कहते हैं कि यंग दिखने के लिए वह हमेशा प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं और सांप का खून पीते (drinking snake blood) हैं।

anil_k.jpg

अनिल को इन कमेंट्स पर विश्वास नहीं हुआ और वो अरबाज से बोले-ये जेनुइन हैं कि आप लोगों ने पैसे दे के लोगों से ये बुलवाया। अरबाज ने उन्होंने भरोसा दिलाया कि ये कमेंट्स सच हैं। इसके बाद अनिल इस ट्रोलिंग पर जवाब देकर कहते हैं-मैंने लाइफ में काफी कुछ अचीव किया है तो ये मुझे अच्छा दिखने में मदद करता है। हर कोई लाइफ में अप्स और डाउन से गुजरता है लेकिन मैं खुशनसीब हूं, मैं ब्लेस्ड हूं। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के पास दिन के 24 घंटे होते हैं और अगर आप एक घंटे भी अपने केयर नहीं कर सकते तो फिर क्या मतलब है?

इसके अलावा अरबाज ने अनिल को बताया कि एक फैन ने उनसे सवाल किया- अनिल की जवानी का राज क्या है। इस सवाल पर अनिल ने जवाब दिया- बहुत दिया देने वाले ने तुझको, आंचल ही न समाए तो क्या कीजे

इसके बाद अरबाज़ अनिल को उनके परिवार बेटी और मां पर किए गए कमेंट्स पढ़कर सुनाते हैं जो काफी बुरे होते हैं, लेकिन अनिल इन कमेंट्स पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं होते बल्कि आराम से जवाब देते हैं। अरबाज़ कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, 'कुछ तो शर्म करो... मुझे लगता है पापा और बेटी दोनों बेशर्म है ये पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं’। अरबाज ये कमेंट पढ़कर अनिल से पूछते हैं कि आप इनपर क्या कहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-जब ससुराल पहुंचकर काजोल ने अजय की मां को नहीं कहा मां, जानें फिर क्या हुआ

हाल ही में अनिल कपूर अपनी बेटी के कारण लाइम लाइट में आए थे, जब उनकी बेटी रिया ने करन बूलानी से शादी की थी। इस फंक्शन में अनिल कपूर स्टाइलिश कपड़ों में नजर आए थे और फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल जल्द ही फिल्म 'जुग-जुग जियो' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें-क्या कैटरीना-विक्की की शादी में सलमान खान नहीं होगें शामिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment