लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड ने बोल्डनेस में अपने लेवल को काफी ऊपर पहुंचा दिया है। स्टोरी, डायरेक्टशन और अब तो बोल्डनेस में भी यह इंडस्ट्री पीछे नहीं है। बीते एक साल की बात करें तो वेब सीरीज वो प्लेटफॉर्म है जहां आपको भर-भर को बोल्ड कंटेंट मिल जाएगा। आज हम आपके साथ इन्ही वेब सिरीज की लिस्ट को शेयर करने जा रहे हैं, जहां बोल्ड सीन्स से लेकर डायलॉग तक एक लेवल अप ही मिला है। यह वह सीरीज रही जिसने ऑडियंस को अमेज कर दिया। आज हम इन्हीं सीरीज के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बोल्ड सीन देकर ऑडियन्स का काफी अटेंशन गेन किया था।
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है कियारा आडवाणी का, जिन्होंने नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरी में अपने बोल्ड सीन से तहलका मचा दिया था। नेटफिल्कस की लस्ट स्टोरी को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। उसमें भला कियारा आडवाणी के सीन को कौन भूल सकता है। कियारा के महज एक सीन ने पूरी वेब सीरीज को यादगार बना दिया।
चरित्रहीन नाम की वेब सीरीज में एक्ट्रेस नैना गांगुली ने अपनी अदाओं के ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वालों के होश उड़ गए। लोगों को उनका ग्लैमरस किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था।
फ्लोरा सैनी-अन्वेषी जैन ऑल्ट बालाजी की अडल्ट वेब सीरीज गंदी बात में फ्लोरा सैनी-अन्वेषी जैन ने लेस्बियन लवर्स का किरदार निभाया है। दोनों के बोल्ड सीन्स पर खासा बवाल हुआ था। बता दें कि इंडस्ट्री में लैस्बियन लवर्स पर कम ही स्टोरी मौजूद हैं।
आश्रम की ही एक और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने भी सीरीज में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। उनके सीन्स के चलते उन्होंने कुछ ही दिनों में काफी शोहरत हासिल कर ली थी।
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर में अपने किरदार से सबको अमेज कर दिया था। उन्होंने अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग से जबरदस्त सुर्खिया बटोरी थी और जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे। उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया था।
बीते साल की सबसे हिट वेब सीरीज में शुमार आश्रम में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने अपनी दूसरी वेब सीरीज शी में कमाल के बोल्ड सीन्स दिए थे जिन पर कई महीनों बातें हुईं। इसके बाद भी अदिति को कई सीरीज में बोल्ड किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनकी अन्य बोल्ड सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी।
शमा सिकंदर 'माया' सीरीज में हॉट एंड सिजलिंग अवतार में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी अदाओं ने फैंस को हैरान कर दिया था।
मिलिंद सोमन की वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने अपनी अदाओं से दर्शकों को घायल कर दिया था। हालांकि सयानी इससे पहले भी अपने बोल्ड अवतार से लोगों को रूबरू करा चुकी हैं।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने बोल्ड सीन्स दिए जिन्हें देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।
नेटफ्लिक्स की धांसू वेब सीरीद सेक्रेड गेम्स में एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने न्यूड होकर जो तहलका मचाया था। वो हर किसी के बस की बात नहीं है।
शमा सिकंदर 'माया' सीरीज में हॉट एंड सिजलिंग अवतार में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी अदाओं ने फैंस को हैरान कर दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss