लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर विलेन एक्टर mahesh anand का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने यारी रोड स्थित घर में अंतिम सांस ली। फिलहाल Death की असल वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें Cardiac Arrest हो गया था।

आपको बता दें महेश ने लगभग 18 सालों बाद फिल्म 'Rangeela Raja' से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया था। पहलाज निहलानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में Govinda अहम किरदार में थे। इससे पहले पहलाज निहलानी की फिल्म 'अंदाज' और 'आग का गोला' में भी महेश आनंद ने एक अहम किरदार निभाया था।

बता दें महेश आनंद 1980 से लेकर 1990 तक की फिल्मों के सबसे मशहूर विलेन रहे हैं। उन्होंने 'शहंशाह', 'मजबूर', 'स्वर्ग', 'थानेदार', 'विश्वात्मा', 'गुमराह', 'खुद्दार', 'बेताज बादशाह', 'विजेता' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है।

खबरों की मानें तो पिछले 18 सालों से वह गरीबी में जी रहे थे। खुद महेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, '18 साल तक किसी ने मुझे साइन नहीं किया। लेकिन भगवान दयालु इंसान के रूप में आया और मुझे छोटा सा रोल ऑफर किया। यह इंडस्ट्री में वापसी का पत्थर है। दरअसल, अब तक यह मुझे नहीं लगा था। क्योंकि मैं 18 साल से अकेला रह रहा था, न काम था और न ही पैसा। मैंने पहलाज जी के साथ 1994 में 'अंदाज' और 1989 में 'आग का गोला' में काम किया था।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss