लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड इंडस्ट्री के फेमस विलेन रहे mahesh anand का इस शनिवार को निधन हो गया। उन्हें 9 फरवरी को मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाया गया। उनकी मौत का शोक पूरा बॅालीवुड मना रहा है। ऐसे में हाल में एक्टर shakti kapoor ने महेश आनंद को लेकर बातचीत की।
'शहंशाह', 'मजबूर', 'स्वर्ग', 'थानेदार', 'विश्वात्मा', 'खुद्दार', 'विजेता' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी फिल्मों में काम कर चुके महेश आनंद को लेकर शक्ति कपूर ने कहा, 'महेश काम न मिलने के चलते काफी डिप्रेस रहता था और उसे शराब की लत लग चुकी थी। वो नशे में लोगों को फोन मिला देता था। पहलाज जी ने उसे फिल्म के क्लाइमैक्स से कुछ मिनटों पहले एक रोल दिया था जो उसने अच्छे से निभाया।
शक्ति कपूर ने आगे कहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान पहलाज जी ने उन्हें शराब पीने से मना भी किया था लेकिन महेश ने उनकी बिल्कुल नहीं सुनी। मैं भी महेश को दारु पीने के लिए मना करता था और मैंने उसे शराब को छोड़ने के लिए भी कहा था क्योंकि कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्टर गेविन पैकार्ड भी शराब की लत के कारण अपनी जिंदगी खो बैठे थे।'
आपको बता दें महेश ने लगभग 18 सालों बाद फिल्म 'रंगीला राजा' से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया था। पहलाज निहलानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में गोविंदा अहम किरदार में थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss