सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे कपिल शर्मा ये दो कलाकार, जमकर की मस्ती

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'Super Dancer 3' में Kapil Sharma शो के कलाकार Kiku Sharda और Bharti Singh नजर आए। इस शो में कीकू और शिल्पा ने साथ मिलकर शानदार डांसर किया, वहीं भारती ने अनुराज बसु संग डांस किया। इसके साथ ही भारती ने अपने कॉमेडी पंचों से दर्शकों का मनोरंजन किया। कीकू और भारती इस शो में जमकर मस्ती करते नजर आए। आपको बता दें कि भारती सिंह इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आ रहे हैं।

 

Super Dancer

इस दौरान नन्ही रूपसा और सुपर गुरु निशांत ने जबरदस्त परफॉर्मेस दी। निशांत चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आए। वे कूड़े में पड़ी एक नवजात बच्ची को उठाते हैं। ये डांस परफॉर्मेंस देखकर शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु की आंखें भर आती हैं।

Super Dancer

आपको बता दें कि 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में देशभर से 12 कंटेस्टेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए चुना गया था। पिछले दिनों जयपुर के गौरव, लुधियाना के सक्षम, मुंबई के तेजस दिल वालों की दिल्ली पहुंचे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment