TMC विधायक सत्यजीत बिश्वास मर्डर: BJP नेता मुकुल रॉय समेत चार पर केस दर्ज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सत्यजीत बिश्वास की हत्या के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि एफआईआर में दर्ज चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. #UPDATE FIR has been lodged by police in connection with assassination of TMC MLA Satyajit Biswas in Nadia yesterday. Two accused have been arrested and Officer-In-Charge (OC) of Hanskhali Police Station has been suspended. #WestBengal — ANI (@ANI) February 10, 2019 बिश्वास शनिवार शाम यहां एक सरस्वती पूजा समारोह में हिस्सा लेने गए थे, इस दौरान उनपर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं. बिश्वास को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस समारोह में टीएमसी की नादिया यूनिट के अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता और राज्य की मंत्री रत्ना घोष भी मौजूद थी. हालांकि खुशकिश्मती से वो दोनों गोलीबारी से कुछ ही मिनट पहले समारोह स्थल से जा चुके थे. TMC leader SK Guha on TMC MLA Satyajit Biswas shot dead in Nadia yesterday: He was a very nice person & a popular leader. According to eyewitnesses, he was killed by 2-4 assailants at a Saraswati Pooja programme in his village. pic.twitter.com/EaYuSDzSMt — ANI (@ANI) February 9, 2019 पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. नादिया जिले के एसपी रूपेश कुमार ने बताया, 'हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हमने हत्‍या में इस्‍तेमाल किया गया देसी कट्टा जब्‍त कर लिया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उन्‍हें पीछे से गोलियां मारी गईं. यह सुनियोजित तरीके से की गई हत्‍या है.' सत्यजीत बिश्‍वास मटुआ समुदाय से आते हैं जो कि राजनीतिक रूप से बंगाल में काफी अहम है. वो इलाके में लोकप्रिय थे और कुछ दिनों पहले ही उनकी शादी हुई थी. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी दोनों की ही नजर इस समुदाय पर है. पिछले चुनावों में मटुआ समुदाय का समर्थन ममता बनर्जी के साथ रहा है. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस समुदाय में काफी जगह बनाई है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment