लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आॅस्कर 2019 की अवॉर्ड सेरेमनी जल्द ही आयोजित होने वाली है। ऐसे में इसको लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। लेकिन इस बार आॅस्कर नेगेटिव कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस बार आॅस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में कोई होस्ट नहीं होगा। बता दें कि पहले इस काम के लिए कॉमेडियन केविन हार्ट को हायर किया गया था लेकिन उनके विवादास्पद ट्वीट के चलते उन्हें इस काम से हटा दिया गया। अब एक बार फिर ऐसा कुछ हुआ है कि इस अवॉर्ड समारोह के प्रति इंटरनेट पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है।
बंद किए गए चार बड़ी कैटेगरी में अवॉर्ड:
The Academy of Motion Picture Arts and Sciences ने चार बड़ी कैटेगरीज को बंद कर दिया है। जिन कैटेगरीज को ऑस्कर से हटाया गया है उनमें सिनेमेटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग, लाइव एक्शन शॉर्ट, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा शो की समय सीमा को 3 घंटे तक सीमित करने के लिए किया गया है।

फैंस हुए गुस्सा:
अकेडमी के इस फैसले से फैंस में काफी गुस्सा है। इस फैसले के बाद से ही इंटरनेट पर इसके खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया है। लोग इसके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं और अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

अकादमी के अध्यक्ष जॉन बेली ने सोमवार को एक सदस्यता ईमेल में व्यावसायिक ब्रेक के दौरान ऑस्कर पेश करने के निर्णय की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'एकेडमी अवॉर्ड्स को प्रदर्शित किए जाने का पैटर्न मल्टी मीडिया वर्ल्ड में बहुत तेजी से बदल रहा है, और हमारा शो भी इसके साथ ही बदलना चाहिए ताकि वह मोशन पिक्चर्स को वर्ल्डवाइड ऑडियंस के लिए तैयार कर सके।' बता दें कि आॅस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी को होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss