पाक एक्ट्रेस ने विंग कमांडर अभिनंदन का उड़ाया मजाक, भारतीयों ने याद दिलाई 93000 पाक सैन्य बंदियों की घटना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। भारतीय वायु सेना के बालाकोट में किए गए आतंकियों की तबाही से बौखलाया पाकिस्तान अब ओछी हरकतों पर उतर आया है। ना केवल वहां की आर्मी बल्कि सेलेब्स भी नफरत की आग उगल रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड में काम करके फेमस हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपना असली रंग दिखाया है। वीना ने पाकिस्तान में फंसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाया है। लेकिन भारतीयों ने वीना की इस मामले में जमकर क्लास ले ली है।

दरअसल, जब से भारत-पाक में तनाव की स्थिति बनी है तब से ही वीना ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया था। पहले वीना ने भारतीय सेना, पीएम मोदी और बॉलीवुड को भला-बुरा कहा और फिर विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की। वीना ने अपने ट्विटर अकांउट से अभिनंदन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ कमेंट किया है कि, 'सब छोड़ो.... मैंने जिंदगी में ऐसी मूछें कभी नहीं देखी।' इस कमेंट में मजाक उड़ाने की कोशिश की गई।

veena malik trolls

इसके बाद भारतीय यूजर्स ने वीना को जमकर लताड़ा। एक यूजर ने उन्हें याद दिलाया कि, 'मूँछे शेर की होती हैं बकरे की नहीं!!' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सब छोड़ो... अब तुम दुबारा बॉलीवुड में नजर नहीं आवोगी। तुम्हे अभी तक वो नहीं देखा जो हमारी सरकार और सेना कर सकती है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए वीना को लताड़ लगाई। वीडियो में बताया गया है कि बांग्लादेश के लिए लड़े गए युद्ध में भारतीय सेना ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बना लिया था।

 

actress Veena malik

वीना के एक पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। वीना ने विंग कमांडर अभिनंदन के पाक गिरफ्त में दिखाते हुए एक फोटो शेयर किया और उस पर लिखा, 'अभी-अभी तो आए हो... अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी।' इस पर स्वरा ने पलटकर जवाब दे डाला। वीना जी... शर्म आनी चाहिए आपको और आपकी बीमार मानसिकता पर। हमारा सैन्य अधिकारी पकड़े जाने पर भी बहादुरी से खड़ा है। कम से कम तुम्हारी आर्मी के मेजर में कुछ तो तमीज होनी चाहिए सवाल-जवाब करते हुए।'

आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाक अधिकृत कश्मीर में फंस गए थे। पाकिस्तानी सेना के हाथ लगने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। तभी से देशभर में अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की मांग उठने लगी। दोनों देशों के बीच उनकी सुरक्षित वापसी की बातचीत जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment