लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa shinde लगातार अपने विवादित बयानों के चलते फंसती जा रही हैं। pulwama में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन navjot singh sidhu ने नेशनल टीवी चैनल पर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था उन्होंने सिद्धू को बॉयकॉट कर दिया था पर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने नवजोत की तरफदारी की थी जिसके वे खुद भी खूब ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। इतना ही कुछ लोगों ने तो शिल्पा को रेप करने और जाने से मारने की धमकी भी दे डाली थी।

शिल्पा ने किया पाकिस्तानी स्टार्स का सपोर्ट
हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध करने के फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा,'मैं इस तरह की सभी प्रक्रिया के खिलाफ हूं जहां किसी के विचार से नहीं मिलने पर उन्हें बैन कर दिया जाए। यही नहीं इसमें CINTAA और बाकी इंडस्ट्री के लोग भी बराबर तौर पर शामिल हैं।'

मैं भी हो चुकी हूं इस तरह के बैन का शिकार
वहीं आगे उन्होंने कहा, 'सभी को अपनी तरह से काम करने का अधिकार है, कोई किसी की भी रोजी-रोटी कैसे छीन सकता है। आप किसी की भी प्रतिभा को रोक नहीं सकते। मैं बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम नहीं करने देने के पक्ष में नहीं हूंं। मैं इस तरह के बैन करने की संस्कृति की शिकार रह चुकी हूं इसलिए मुझे पता है कि इसमें क्या गलत है।' अब शिल्पा इस बयान के बाद भी ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हैं।
राजनीति में आएंगी शिल्पा
हाल ही में खबर आई थी कि शिल्पा शिंदे अब राजनीति में अपना लक आजमाने जा रही हैं। खबर है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss