BJP के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद लडू किशोर स्वैन का निधन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य लडू किशोर स्वैन का लंबी बीमारी के बाद भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. स्वैन के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं. बताया जा रहा है कि ओडिशा के अस्का लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेडी नेता किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और मंगलवार रात उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य नेताओं ने स्वैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'ओडिशा के अस्का से लोकसभा सदस्य लडू किशोर स्वैन जी के निधन से दुखी हूं. समाज के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.' मोदी ने कहा, 'ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनका काम उल्लेखनीय है. उनके बेटे नचिकेता से बात कर संवेदना व्यक्त की.' Anguished by the passing away of Lok Sabha MP from Aska, Odisha, Shri Ladu Kishore Swain Ji. He will be remembered for his rich service to society. His work towards rural development was noteworthy. Spoke to his son Nachiketa and expressed condolences. — Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2019 पटनायक ने अपने शोक संदेश में स्वैन को एक सक्षम सांसद बताया, जो राज्य विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. ओडिशा विधानसभा ने स्वैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कुछ पल का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. Shocked to hear the demise of Sri Ladu Kishore Swain, MP, Aska. Convey my deep condolences to the bereaved family. Late Sri Swain was an able parliamentarian as well as a distinguished member of state legislature. His loss is profound. May his soul rest in peace. — Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 6, 2019 स्वैन 2014 में अस्का लोकसभा क्षेत्र से बीजेडी उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए चुने गए थे. इससे पहले, वह 2004 में गंजाम जिले के कबीसुर्या नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजद के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment