लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की महानायिका कही जाने वाली अदाकारा Sridevi पिछले साल इसी महीने में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। ऐसा लगता है कल ही की तो बात है जब श्रीदेवी हमारे बीच थीं। कोई नहीं भूल सकता वो दिन जब अचानक आई उनकी मौत की खबर ने सभी को झटका दे दिया था।

अब आने वाली 24 February को उनकी 1st Death Anniversary है। पूरा कपूर खानदान पहली डेथ एनीवर्सरी पर चेन्नई में पूजा का आयोजन करवा रहा है। तिथी के अनुसार श्रीदेवी की Death की तारीख 14 फरवरी है। इसलिए Boney Kapoor , Khushi Kapoor and Janhvi Kapoor अपने पूरे परिवार के साथ 14 तारीख को एक खास पूजा का आयोजन करेंगे।
श्रीदेवी के निधन के बाद काफी समय तक लोग समझ नहीं पाए थे कि आखिर उनकी मौत हुई कैसे। लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने सबकुछ उलझाकर रख दिया। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी मौत cardiac Arrest नहीं बल्कि बाथ टब में डूबने के कारण हुई।

दरअसल, श्रीदेवी अपने एक रिश्तेदार की शादी पर दुबई आई हुई थीं। यहां वह बोनी और खुशी के साथ आई थीं। शादी के बाद श्रीदेवी कुछ वक्त और दुबई में रुकना चाहती थीं क्योंकि उन्हें जाह्नवी के लिए कुछ शॉपिंग करनी थी। बता दें कि जाह्नवी उस वक्त ‘धड़क’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। इस दौरान बोनी कपूर को काम से वापस आना पड़ा और खुशी भी उन्हीं के साथ वापस लौट आईं। ऐसे में श्रीदेवी अकेली दुबई में थीं। श्रीदेवी के पास 21, 22 और 23 का वक्त था लेकिन वे शॉपिंग नहीं कर सकीं।

बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 24 की सुबह श्रीदेवी ने मुझे मैसेज किया ‘पापा मैं तुम्हें मिस कर रही हूं।’ श्रीदेवी प्यार से बोनी को ‘पापा’ बुलाती थीं। बोनी ने जवाब में कहा कि ‘मैं भी तुम्हें मिस कर रहा हूं।’ श्रीदेवी को नहीं पता था कि बोनी उन्हें सरप्राइज देने के लिए शाम की फ्लाइट बुक कर चुके हैं।
बोनी कपूर ने बताया कि शाम 6:30 बजे के करीब वे दुबई के होटल पहुंचे थे। वे श्रीदेवी को बिना बताए डुप्लीकेट चाबी के जरिए होटल के कमरे में आ गए थे। श्रीदेवी उन्हें देखकर बहुत खुश हुईं और कहा ‘मैं जानती थी कि तुम आओगे।’ दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई और दोनों ने प्लान बनाया कि वे 25 की रात दुबई से इंडिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
24 की रात के लिए दोनों ने डिनर का प्लान बनाया और श्रीदेवी फ्रेश होने बाथरूम चली गईं। बोनी कपूर टीवी पर मैच देखने में बिजी हो गए। जब काफी देर तक श्रीदेवी बाथरूम से नहीं निकलीं तो बोनी कपूर बाथरूम के दरवाजे पर जाकर उन्हें बुलाने लगे। कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर बोनी डर गए और दरवाजे पर धक्का दिया तो देखा वो खुला था और श्रीदेवी बाथटब में डूबी हुई थीं। उसी दौरान श्रीदेवी की मौत हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss