ऐश्वर्या राय पर शाहरुख ने किया ऐसा कमेंट, थप्पड़ मारने वाली थीं जया, कैटरीना-गौरी ने भी किया बचाव

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर काफी चर्चा में रहा है। अभी भी जब ये दोनों कभी आमने-सामने आते हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी लव स्टोरी से जुड़ी खबरें ट्रैंड करने लग जाती हैं। सलमान और शाहरुख दोनों ने ऐश्वर्या के साथ कई हिट फिल्में की है। सलमान और शाहरुख एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन एक बार साल 2008 में 16 जुलाई को 'बार्बी गर्ल' कैटरीना कैफ के बर्थडे पर शाहरुख ने सलमान से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या से रिलेशन को लेकर ऐसा कमेंट किया कि दबंग सलमान अपने आपे बाहर हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। इस बीच कैटरीना कैफ और शाहरुख की पत्नी गौर ने जैसे-तैसे बीच बचाव कर दोनों को अलग किया था।

 

when <a href=Jaya Bachchan want to slap shah rukh for his comment on aishwarya" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/10/shahurkh_khan-1_4111924-m.jpg">

शाहरुख को थप्पड़ मारने वाली थीं जया
जब ये बात बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या की सास जया को पता चला तो वह शाहरुख से इतनी नाराज हुईं कि वह उन्हें थप्पड़ मारने वाली थींं। हालांकि, शाहरुख और जया भी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं जया ने इस फिल्म में शाहरुख की मां का रोल निभाया था। इस वाकया के बाद जया ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर शाहरुख उनके घर होते तो वह उन्हें थप्पड़ मार देती।

salman khan, katrina kaif

बेटे की तरह जड़ देती थप्पड़
जया बच्चन ने कहा- हां मैं ऐसा करती। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से बड़ा ही आत्मीय रिश्ता है।

 

Shahrukh Khan not Vicky Kaushal play Lead Role in Rakesh Sharma Biopic

हैप्पी न्यू ईयर पर भी किया था कमेंट
जया बच्चन ने हैप्पी न्यू ईयर फिल्म के रिलीज के बाद भी शाहरुख पर निशाना साधा था। जया बच्चन ने कहा था कि- ये बेहद ही बकवास फिल्म है। अगर इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन नहीं होते तो वह ये फिल्म कभी नहीं देखती।

शाहरुख ने भी जया बच्चन के इस कमेंट पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था-अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर-अकबर एंथनी भी बकवास फिल्म थी। हालांकि, इसे आज भी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म में से एक माना जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment