लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
हाल ही में जम्मू-किश्मीर में हुए पुलवामा हमले ने सभी को आहत किया। इसको लेकर हर किसी ने अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी आैर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एेसे में टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का ऐसा बयान सामने आया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं।
I have been suddenly seeing these #fake quotes in my name about the #PulwamaAttack . People in Twitter knows the truth, have seen my tweets but this is too much. Sorting legal actions against it. M sure some retarded jobless wanted to create controversy in my name. pic.twitter.com/q1x1dAivPj
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
People can stoop to such low. What pathetic excuse of human these ass****s are. It’s very clear who must have done this. The retards who couldn’t tolerate my truth about #PulwamaTerrorAttacks So now they want to sensationalise things by such #fake news. They should be jailed pic.twitter.com/bvzsGrZ4zX
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
दरअसल, मुनमुन दत्ता के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, 'यह घटना कोई बड़ी बात नहीं, हमारे देश के जवान फौज में जाते ही इसलिए हैं।' उनके इस ट्वीट के बाद सभी हैरान रह गए। वहीं अब ऐक्ट्रेस मुनमुन ने ट्वीट कर अपने इन बयानों को फेक बताया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी हैं, उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की धमकी भी दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता (बबीता जी) ने ट्वीट कर कहा है, 'पुलवामा अटैक पर मेरे इस फेक कोट्स पर मेरी अचानक नजर पड़ी। ट्विटर पर लोग सच्चाई जानते हैं और मेरे ट्वीट्स भी उन्होंने देखे होंगे, लेकिन यह तो अति हो गई। मैं इनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की तैयारी कर रही हूं। यकीनन कुछ 'बेवकूफ' बेरोजगार लोग मेरे नाम से कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना चाह रहे होंगे।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss