बॉक्स आॅफिस पर 'उरी..' की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, तोड़े रिकॉर्ड, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को रिलीज हुए 45 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई अब भी जारी है। इस फिल्म के बाद रिलीज हुई फिल्में इसके आगे ढेर हो गई हैं। इस फिल्म की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि यह बॉक्स आॅफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। बता दें कि अब तक इस फिल्म ने 234 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

 

URI The Surgical Strike Film Box Office Collection week 7

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, 'उरी..' ने रविवार को करीब 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस शुक्रवार को फिल्म 50 दिन पूरे कर लेगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म रणवीर सिंह की मूवी 'सिंबा' का भी रिकॉर्ड़ तोड देगी। ज्ञातव्य है कि 'सिंबा' का लाइफ टाइम कलेक्शन 240 करोड़ 31 लाख रूपए है।

 

गौरतलब है कि 'उरी' ने अपनी रिलीज़ के 7वें वीकेंड में 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं रिलीज के छठे सप्ताह में फिल्म ने 11 करोड़ 58 लाख रूपए की कमाई की। ज्ञातव्य है कि यह फिल्म जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment