क्या टाइगर ने कर ली है दिशा से गुपचुप सगाई? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

advertise here
टाइगर श्रॉफ आए दिन कोई न कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं. ज्यादातर वीडियोज या तो डांस के होते हैं या फिर एक्सरसाइज के. लेकिन इस बार जो तस्वीर टाइगर ने शेयर की है, उसे देखने और उसके बारे में पढ़ने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. क्या टाइगर ने कर ली है सगाई? काफी वक्त से मीडिया में ये खबरें आ रही हैं कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. टाइगर का परिवार भी दिशा को बेहद पसंद करता है. दोनों ने एक साथ फिल्म ‘बागी 2’ भी की थी. दीपिका-रणवीर की पार्टी में भी दोनों एक साथ ही दाखिल हुए थे और अब टाइगर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं. वो इस अंगूठी को चूम रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं कमिटेड हूं.’ Turns out I’m taken. pic.twitter.com/EUVhhMeCjI — Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 14, 2019 दिशा ने भी की तस्वीर शेयर टाइगर के साथ ही दिशा ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर अपनी कुछ इसी अंदाज में एक तस्वीर साझा की है. वो भी अंगूठी को चूमते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘किसी ने मुझसे सवाल पूछा और मैंने हां कह दिया.’ अब इससे आप ही अंदाजा लगाइए कि दोनों ने सगाई कर ली है या नहीं. क्योंकि ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद कोई भी यही कहेगा. इन तस्वीरों से ये भी अंदाजा हो जाता है कि दोनों जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. Someone popped the question, and I said yes... pic.twitter.com/hDEZvJDj5i — Disha Patani (@DishPatani) February 14, 2019

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N6a3BF
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment