फिल्मों के बाद राजनीति में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही दीपिका? बताया बनना चाहती हैं ऐसी मिनिस्टर...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड अभिनेत्री Deepika Padukone हाल में लोकमत 'Maharashtrian Of The Year Award 2019' अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्हें 'Iconic Performerof The Year 2019' के Award से नवाजा गया। इसी के साथ फंक्शन के दौरान दीपिका से कई सवाल- जवाब किए गए। साथ ही एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री को लेकर भी खुलकर बातचीत की। दीपिका से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में अदाकारा ने कहा, ' मुझे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं Swachh Bharat की Minister बनना चाहूंगी। मुझे सफाई बहुत पसंद है।'

 

deepika-padukone-family

दीपिका ने सुनाया बचपन का किस्सा

इतना ही नहीं दीपिका ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मेरी सभी सहेलियां मुझे अपने घर रहने के लिए बुलाती थी। मुझे लगता था कि मैं बहुत फेमस हूं, हालांकि, बाद में मुझे अहसास हुआ कि वो मुझे केवल इसलिए बुलाते थे ताकि मैं उनके बेडरूम और अलमारी की सफाई कर सकूं। मैं जब भी घर पर होती हूं तो सफाई करती रहती हूं। मुझे सफाई करने की आदत है। '

 

deepika-padukone

मुंबई मेरा घर है...

साथ ही अदाकारा ने महाराष्ट्र और मुंबई को लेकर भी अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने बताया,' जब मैं घर से मुंबई आई थी तो सिर्फ 18 साल की थी। मैं आज जो कुछ भी हूं इस शहर ने मुझे दिया है। मुंबई मेरा घर है। '

 

deepika-padukonei-movies

दीपिका की अपकमिंग फिल्म

गौरतलब है की दीपिका पादुकोण जल्द ही निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म में 'छपाक' में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। यह मूवी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को दीपिका ही प्रोड्यूस करेंगी। वहीं मेघना गुलजार फिल्म की को-प्रोड्यूसर होंगी। 'छपाक' फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी। बता दें आखिरी बार वह फिल्म 'पद्मावत' में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment