बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को लेकर काफी चर्चा में हैं. दोनों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है. दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. दोनों जब रिलेशनशिप में थे, उस वक्त दोनों ने कभी इसके बारे मे कुछ नहीं कहा. सोशल मीडिया पर इनकी प्रेम कहानी साफ तौर पर देखी जा सकती थी. लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. अब नेहा ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बोला है. अपने ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं नेहा नेहा कक्कड़ ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि, ‘ये फेज बहुत टफ था. हां, मैं डिप्रेशन में थी और ब्रेकअप के साथ मुकाबला करना सबसे बुरा फेज था. हालांकि, मैं अब इससे बाहर आ गई हूं. अभी, मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अहसास है.’ दोस्तों को समय नहीं दे पा रही थी नेहा ने आगे कहा कि, ‘जब मैं रिलेशनशिप में थी, तब अपने परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पा रही थी. उस वक्त मैंने अपना सारा समय और एनर्जी उस व्यक्ति को समर्पित कर दी, जो इसके लायक नहीं है. और इतना समय देने के बावजूद उसने हमेशा साथ न होने की शिकायत की. शुक्र है कि मैं इस बुरे रिश्ते से आगे बढ़ गई हूं. इस बुरे अनुभव के साथ, मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अब हैप्पी स्पेस में हूं. जो कुछ भी हुआ उससे खुश हूं क्योंकि इसने मुझे परिवार के सदस्यों के महत्व का अहसास करवाया.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N2l3jO
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N2l3jO
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM