तैमूर के बाद अब इनाया ने भी मीडिया के कैमरों को देखकर हिलाया हाथ, देखिए वीडियो

advertise here
बॉलीवुड स्टार्स का स्वैग देखते ही बनता है लेकिन जब बात उनके बच्चों की हो तो सोचिए कि कैसा स्वैग दिखेगा. स्टारकिड्स की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तैमूर का ही आता है. तैमूर ने हाल के दिनों में ही फोटोग्राफर्स को देखकर रिएक्शन देना शुरू किया है. तैमूर अब तो लोगों को हाय बाय भी करने लगे हैं. तैमूर अब दो साल के हो चुके हैं. अब उनकी कजिन सिस्टर इनाया नाओमी खेमू भी अब इस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं. इनाया ने हिलाया हाथ हाल ही में तैमूर की कजिन सिस्टर इनाया नाओमी खेमू ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया. उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाय करने की कोशिश की. इस दौरान इनाया ग्रे रंग की टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आईं. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि तैमूर मीडिया के सामने न आएं. इनाया के बाद तैमूर भी अपनी केयर टेकर नैनी के साथ खेलने के लिए घर से बाहर आए. हमेशा की ही तरह तैमूर ने भी मीडिया के कैमरों को बड़े ही ध्यान से देखा. View this post on Instagram Wow. Even #inaayanaumikhemu tells us a hi A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 9, 2019 at 4:22am PST View this post on Instagram Saturday highlight when #taimuralikhan plays with sis A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 9, 2019 at 4:07am PST सोहा और करीना थीं बेहद परेशान आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इनाया को मीडिया की तरफ से मिल रही अटेंशन से सोहा अली खान और करीना कपूर खान काफी परेशान थीं. दोनों ने ही कहा कि उनके बच्चे बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2I16DS1
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment