राफेल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, कहा- कांग्रेस को अपने इज्जत की कोई चिंता नहीं

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पत्रकारों से बीतचीत करते हुए राफेल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कभी-कभी ऐसा लगता है कि कुछ लोग विशेषकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर बदनाम करने और गुमराह करने के लिए 'सुपारी' मिली है. उन्होंने कहा- कांग्रेस की हालत इस समय कुछ ऐसी है- न इज्जत की चिंता न फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेईमान की. MA Naqvi, Union Minister: Sometimes it looks like some people especially senior leaders of Congress have got 'supari' to defame and misguide on the sensitive issue of national security. Congress situation is-Na izzat ki chinta na fikar kisi apmaan ki, jai bolo beimaan ki #Rafale pic.twitter.com/pAxWxlvWGv — ANI (@ANI) February 8, 2019 राहुल ने पीएम पर आरोप लगाया कि राफेल डील में पैरेलल सौदेबाजी की आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राफेल डील में पूरी तरह हस्तक्षेप किया और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया. राहुल ने कहा- पीएम मोदी ने देश का पैसा चोरी किया है. मैं पीएम मोदी को चोर नहीं कहना चाहता लेकिन क्योंकि यह सच है इस लिए कहना पड़ रहा है. राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने राफेल डील में पैरेलल सौदेबाजी की. पीएम ने 30000 करोड़ रुपए चुराए और इसे अनिल अंबानी को दिया राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री इस डील में सीधे तौर पर शामिल हैं. उन्होंने कल संसद में काफी लंबा भाषण दिया लेकिन इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया. रक्षा मंत्रालय ने साफ कहा है कि पीएम ने अलग से राफेल खरीद में सौदेबाजी की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपए चुराए और इसे सीधे अनिल अंबानी को दे दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना को बताएं कि उन्होंने इस मामले में सीधे क्यों बातचीत की. अखबार को अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन रक्षा मंत्री की राय लेनी चाहिए थी राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री ने झूठ बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना के हितों का ध्यान नहीं रखा. पीएम ने खुद इस मामले में अलग से सौदेबाजी की. दस्तावेजों में लिखा है कि चौकीदार चोर है. वहीं इस मुद्दे पर रक्षऎा मंत्री निर्मला सीतारमन ने समाचार पत्र की रिपोर्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि समाचार पत्र को अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन रक्षा मंत्री की राय भी लेनी चाहिए थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि समाचार पत्र ने रिपोर्ट के लिए 'सेलेक्टिव तरीका' अपनाया है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment